Friday, May 3, 2019

चुनाव आयोग को SC ने दिया मोदी और शाह मामले में सोमवार तक का वक्त

साभार: जागरण समाचार  
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की कांग्रेस की लंबित नौ शिकायतों पर सोमवार तक फैसला ले। कोर्ट इस
मामले में सोमवार (छह मई) को फिर सुनवाई करेगा। हालांकि अभी हाल ही में चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में प्रधानमंत्री मोदी को क्लीन चिट दी थी।
गुरुवार को यह आदेश प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कांग्रेस सांसद सुस्मिता देव की याचिका पर सुनवाई के बाद दिए। देव ने याचिका में आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की कांग्रेस की शिकायतों को लटकाए हुए है।