साभार: जागरण समाचार
चीन ने अपने रुख में नरमी दिखाते हुए कहा कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे को ‘उचित तरीके से’ सुलझा लिया जाएगा। चीनी विदेश
मंत्रलय के प्रवक्ता गेंग शुयांग ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि वह सिर्फ इतना कह सकते हैं कि इस विषय को उचित तरीके से सुलझा लिया जाएगा। चीनी विदेश मंत्रलय मीडिया की एक रिपोर्ट के संबंध में जवाब दे रहा था। इसमें दावा किया गया कि चीन अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तहत सूचीबद्ध फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका के मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के नए प्रस्ताव से ‘टेक्निकल होल्ड’ हटाने पर सहमत हो गया है।
इस बार अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने चीन पर सीधे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के जरिए दबाव बढ़ाया है। इसके बावजूद चीन यूएनएससी में बतौर स्थायी सदस्य अपने वीटो पावर का इस्तेमाल कर सकता है। चीन लगातार इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च संस्था में ले जाए जाने का विरोध करता रहा है। गेंग ने अजहर के मुद्दे पर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत इस मामले को सूचीबद्ध करने के संबंध में हमने अपनी स्थिति कई बार स्पष्ट की है। हम केवल दो ¨बदुओं पर जोर देना चाहते हैं। हम इस मामले को 1267 समिति के अंदर बातचीत और परामर्श से सुलझाना चाहते हैं।