साभार: जागरण समाचार
मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात भिवानी शहर के किरोड़ीमल पार्क में सोमवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने 32 मिनट के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई पंच जड़े। इसके साथ ही उन्होंने यह
घोषणा भी की कि अर्धसैनिक बलों के जवानों की युद्ध अथवा अन्य आपरेशन में मौत होने पर उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाएगा।
बॉक्सर पैदा करने वाले इस शहर में बॉक्सर जैसे आक्रामक अंदाज में बोले-देश ने पांच साल पहले 56 इंच सीने वाले बॉक्सर को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व किसानों की समस्याओं से लड़ने के लिए रिंग में उतारा था, लेकिन उसने रिंग में उतरते ही सबसे पहले अपने कोच लालकृष्ण आडवाणी को ही दो पंच जड़ दिए। इसके बाद छोटे दुकानदारों को पकड़ा और नोटबंदी व गब्बर सिंह टैक्स से पंच जड़ दिए। अभी जनता ठीक से समझ भी नहीं पाई थी कि बॉक्सर कर क्या रहे हैं और उन्होंने किसानों को फसल के भाव न देकर उसे भी पंच जड़ दिए। दरअसल, बॉक्सर को लड़ना किसी से था और वह मार किसी और को रहा था। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद खेलों को इतना बढ़ावा दिया जाएगा कि क्यूबा को मिनी भिवानी बोलने की परंपरा शुरू हो जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात का भी ध्यान रखा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में सैनिकों और पूर्व सैनिकों की बहुत बड़ी संख्या है। इसलिए उन्होंने अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने की घोषणा करते समय इसका विशेष उल्लेख किया कि ऐसा करते वक्त सेना की सर्वोच्चता बरकरार रखी जाएगी।