Sunday, May 5, 2019

श्रीलंका आतंकी हमला: कश्मीर में हुई थी गुनहगारों की ट्रेनिंग; SL के सेना प्रमुख ने किया दावा

साभार: जागरण समाचार  
श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर के दिन हुए भीषण आतंकी हमले के तार कश्मीर से भी जुड़ने लगे हैं। श्रीलंका के सेना प्रमुख ने बताया है कि कुछ आत्मघाती हमलावर ट्रेनिंग के लिए और अन्य आतंकी संगठनों से संपर्क
बढ़ाने के लिए कश्मीर व केरल गए थे। हालांकि भारतीय खुफिया विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि श्रीलंका हमले के गुनहगारों के कश्मीर आने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। चर्चो और होटलों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमलों में 253 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। नौ आत्मघाती आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था।  
यह पहली बार है जब श्रीलंका के किसी उच्च सुरक्षा अधिकारी ने हमलावरों के संबंध भारत से होने की बात कही है। बीबीसी से साक्षात्कार में सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायके ने कहा, ‘संदिग्ध हमलावर भारत गए थे। वहां वे कश्मीर, बेंगलुरु और केरल पहुंचे थे। इस तरह की सूचनाएं हमारे पास हैं।’ आतंकियों के मकसद पर उन्होंने कहा, ‘पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन शायद किसी खास तरह की ट्रेनिंग लेने या विदेशी आतंकी संगठनों से संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से आतंकी भारत गए थे।’ श्रीलंका को निशाना बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से देश में शांति थी और इस खुशी में सुरक्षा की अनदेखी की गई। श्रीलंकाई सुरक्षा एजेंसियों ने हमले के लिए स्थानीय इस्लामिक आतंकी संगठन नेशनल तौहीद जमात को जिम्मेदार बताया है। इस संगठन पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। अब तक हमले से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हमले में विदेशी संगठनों की भूमिका भी जांची जा रही है। इस बीच, सरकार ने मृतकों की पहचान के लिए ऐसे लोगों से सहयोग की अपील की है, जिनके परिवार का कोई सदस्य हमले के बाद से लापता है।
भारतीय एजेंसियों को नहीं मिला है ऐसा प्रमाण: भारत के एक सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि श्रीलंका में हमले के बाद इमीग्रेशन के रिकॉर्ड पुन: जांचे गए हैं और किसी भी हमलावर के कश्मीर आने का प्रमाण नहीं मिला है। हालांकि अधिकारी ने छद्म पहचान के साथ आतंकियों के भारत आने की संभावना से इन्कार नहीं किया। उसने कहा कि श्रीलंका की ओर से सुबूत मिलने पर जमीनी स्तर पर पुष्टि की जाएगी।
तमिलनाडु में कदम जमाने की थी कोशिश: भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) के एक अधिकारी का कहना है कि श्रीलंकाई हमलावरों के तमिलनाडु में कदम बढ़ाने की कोशिश के कुछ खुफिया इनपुट मिले हैं। हालांकि पर्याप्त जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि इनपुट में कितनी सच्चाई है। जरूरत पड़ने पर जांच अधिकारी श्रीलंका भी जा सकते हैं। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि श्रीलंकाई हमलावरों से किसी भारतीय का संबंध था।
श्रीलंका में चाकू-तलवार जमा कराने का आदेश: श्रीलंका पुलिस ने लोगों से अपने पास रखे बड़े चाकू और तलवार जमा कराने को कहा है। पुलिस और सेना की वर्दी जैसे कपड़े भी पुलिस के पास जमा कराने को कहा गया है। मस्जिदों और संदिग्ध ठिकानों पर छापे के दौरान इस तरह के नुकीले हथियार और कपड़े बरामद होने के बाद यह अपील की गई है। स्वेच्छा से जमा कराने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।