साभार: जागरण समाचार
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तीन पुराने मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहत देने के बाद अब महाराष्ट्र के नांदेड में दिए भाषण, एक निजी चैनल को दिए
साक्षात्कार और वाराणसी में दिए भाषण को भी क्लीनचिट दे दी है। इसके साथ ही आयोग ने अन्य शिकायतों पर सुनवाई करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल और नागपुर में दिए गए भाषणों को भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानने से इंकार कर दिया है। आयोग के अनुसार दोनों ही नेताओं के भाषण की प्रति उसने मंगवा कर पढ़ी है और गहन अध्ययन के बाद यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री के खिलाफ 11 शिकायतें की गई थीं। उनमें से छह मामलों पर चुनाव आयोग ने फैसला दे दिया है।
आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई तक प्रधानमंत्री और अमित शाह से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए थे।