Monday, February 13, 2017

ब्लाइंड टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में भारत ने पाक को धूल चटा कर दूसरी बार कब्जाया खिताब

प्रकाश जयारमैया की नाबाद 99 रन की शानदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार ब्लाइंड ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। भारत ने पाकिस्तान को आठ
विकेट पर 197 रन पर राेकने के बाद 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने इस जीत से पाकिस्तान से लीग मैच में मिली हार का बदला भी चुका लिया। भारत ने 2012 में पाकिस्तान को बेंगलुरू में ही 29 रन से हराकर पहला ब्लाइंड ट्वेंटी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। 11वें ओवर तक उसका स्कोर दो विकेट पर 118 रन था। इसके बाद भारतीय टीम ने बेहतर फील्डिंग और पाक को 200 रन के पार नहीं जाने दिया। पाकिस्तान के लिए बदर मुनीर ने आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाए। मोहम्मद जमील ने 24, आमिर इशफाक ने 20, रियासत खान ने 16, मोहम्मद जफर ने 16 और माटी उल्ला ने 15 रन बनाए। केतन पटेल भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहे। उन्होंने चार अोवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जफर इकबाल ने तीन ओवर में 33 रन पर दाे विकेट लिए। अजय रेड्डी ने 39 रन पर एक विकेट और सुनील आर ने 19 रन पर एक विकेट लिया। इस खिताबी जीत के साथ भारतीय टीम अब ब्लाइंड वर्ल्ड कप की डबल चैंपियन बन गई है। भारत ने 2014 में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में 40 ओवर के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को ही पांच विकेट से हराकर खिताब हासिल किया था। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.