हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 4/2015 के तहत विज्ञापित विभिन्न पीजीटी पदों के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार 'गुड अकेडमिक रिकॉर्ड' की शर्त को अब बदल दिया है। पूर्व में
पीजीटी पद के लिए 10वीं, 12वीं और स्नातक डिग्री में से दो में न्यूनतम 50% तथा एक परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक की शर्त थी, परंतु अब इस शर्त की परिभाषा को बदलते हुए नियम यह बनाया गया है कि पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% के साथ साथ 10वीं, 12वीं ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में (सभी परीक्षा के अंक जोड़कर) औसत आधार पर 50% अंक हों। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इस विषय में शुद्धि पत्र देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
पीजीटी पद के लिए 10वीं, 12वीं और स्नातक डिग्री में से दो में न्यूनतम 50% तथा एक परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक की शर्त थी, परंतु अब इस शर्त की परिभाषा को बदलते हुए नियम यह बनाया गया है कि पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% के साथ साथ 10वीं, 12वीं ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में (सभी परीक्षा के अंक जोड़कर) औसत आधार पर 50% अंक हों। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इस विषय में शुद्धि पत्र देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: HSSC वेबसाइट