Sunday, July 10, 2016

बाप और भाई की शक्ल में 'राक्षस': मंगेतर से मिलने ससुराल गई लड़की तो बाप ने काट डाली गर्दन

एक व्यक्ति ने तलवार से अपनी 16 साल की बेटी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बेटी का कसूर इतना था कि पिता से कहासुनी के बाद वह अपनी होने वाली ससुराल चली गई थी। बेटी की हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मामला करनाल जिले के शेखूपुरा गांव का है। पुलिस ने बताया कि गांव के
करनैल सिंह की 11वीं में पढ़ने वाली बेटी रिंकी (16) शुक्रवार को दिन में अपने मंगेतर कैथल के गांव प्यौदा निवासी जय भगवान से फोन पर बात कर रही थी। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इस पर पिता ने उसे डांट दिया। नाराज होकर नाबालिग अपनी होने वाली ससुराल प्यौदा गांव चली गई। इसकी सूचना ससुरालवालों ने रिंकी के पिता को दी तो उसने कहा बेटी को शेखूपुरा छोड़ने जाएं। इसके बाद जयभगवान के ताऊ का लड़का बिजेंद्र सिंह, बिजेंद्र की मां सोना देवी और जय भगवान की मां बोधी देवी रिंकी को कार में लेकर रात करीब 9 बजे शेखूपुरा पहुंच गए। जैसे ही कार गांव पहुंची तो करनैल सिंह उसके भाई ने कार गांव के बाहर ही रुकवा ली। फिर दोनों ने रिंकी को छोड़ने आए युवक बिजेंद्र दोनों महिलाओं पर तलवार ईंटों से हमला कर घायल कर दिया। इसी के साथ करनैल सिंह ने रिंकी से मारपीट कर उसकी गर्दन पर तलवार मार दी। उसकी गर्दन कटकर लटक गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 
साथ देने वाला भाई फरारअसंध थाना प्रभारी हरविंद्र सिंह ने बताया कि करनैल सिंह ने देर रात जलमाना चौकी में सरेंडर कर दिया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए असंध सिविल अस्पताल में भेज दिया है। बिजेंद्र की शिकायत पर करनैल सिंह उसके भाई के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी का भाई फरार है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.