बरसों से हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में बेदम पड़ी लाइब्रेरियों में अब जान आएगी, क्योंकि उच्चतर शिक्षा विभाग ने सूबे के कॉलेजों की लाइब्रेरियों को सुधारने के लिए बजट राशि जारी की है। शिक्षा विभाग के इस कदम से कॉलेज प्रबंधन कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल के लिए आई राशि को अब किताबों, मैग्जिन, स्टेशनरी एवं वर्कशॉप और सेमिनारों पर खर्च कर सकेंगे। साथ ही विद्यार्थी को लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए नई-नई किताबें
मिल पाएंगी और उनके ज्ञान में वृद्धि हो सकेगी। विभाग द्वारा बजट राशि को लेकर तमाम कॉलेजों में पत्र भेजा गया है। पत्र के अनुसार विभाग द्वारा 2015-16 में प्रदेश के 88 सरकारी कॉलेजों के लिए 49 लाख 19 हजार की राशि जारी की गई है। प्रत्येक कॉलेज को 15 हजार रुपये स्टेशनरी, किताबों, समाचार पत्र एवं 25 हजार रुपये वर्कशॉप, सेमिनार और अल्प आहार के लिए मिले हैं। बता दें कि काफी समय से कॉलेजों की लाइब्रेरी में पुरानी किताबें पढ़-पढ़कर बच्चे बोर रहे हैं। साथ ही जब भी विद्यार्थी नई किताबों की मांग करते तो कॉलेज प्रबंधन द्वारा उनके समक्ष बजट न आने का हवाला दिया जा रहा है। पर अब प्लेसमेंट सेल के लिए बजट राशि जारी होने से लाइब्रेरी की सेहर में सुधार आएगा और विद्यार्थी को नई-नई किताबें पढ़कर ज्ञान हासिल होगा।
कॉलेजों को पत्र किया जारी: उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक विकास का कहना है कि कॉलेजों को पत्र जारी किया जा चुका है। प्लेसमेंट सेल के लिए हर कॉलेज को इस सत्र के लिए राशि दी गई है, ताकि कॉलेजों में वर्कशॉप एवं सेमिनार हो सके और लाइब्रेरी में नई किताबें भी आ सके।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
मिल पाएंगी और उनके ज्ञान में वृद्धि हो सकेगी। विभाग द्वारा बजट राशि को लेकर तमाम कॉलेजों में पत्र भेजा गया है। पत्र के अनुसार विभाग द्वारा 2015-16 में प्रदेश के 88 सरकारी कॉलेजों के लिए 49 लाख 19 हजार की राशि जारी की गई है। प्रत्येक कॉलेज को 15 हजार रुपये स्टेशनरी, किताबों, समाचार पत्र एवं 25 हजार रुपये वर्कशॉप, सेमिनार और अल्प आहार के लिए मिले हैं। बता दें कि काफी समय से कॉलेजों की लाइब्रेरी में पुरानी किताबें पढ़-पढ़कर बच्चे बोर रहे हैं। साथ ही जब भी विद्यार्थी नई किताबों की मांग करते तो कॉलेज प्रबंधन द्वारा उनके समक्ष बजट न आने का हवाला दिया जा रहा है। पर अब प्लेसमेंट सेल के लिए बजट राशि जारी होने से लाइब्रेरी की सेहर में सुधार आएगा और विद्यार्थी को नई-नई किताबें पढ़कर ज्ञान हासिल होगा।
कॉलेजों को पत्र किया जारी: उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक विकास का कहना है कि कॉलेजों को पत्र जारी किया जा चुका है। प्लेसमेंट सेल के लिए हर कॉलेज को इस सत्र के लिए राशि दी गई है, ताकि कॉलेजों में वर्कशॉप एवं सेमिनार हो सके और लाइब्रेरी में नई किताबें भी आ सके।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार