ईमेल, मैसेज, कॉलिंग तो स्मार्टफोन इस्तेमाल की सिर्फ शुरुआत है। आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन से और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे काम के बारे में जिनसे आप अपने हैंडसेट का बेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गूगल नाउ (Google Now): एंड्रॉइड फोन के लिए गूगल नाउ (Google Now) एक ऐसा फीचर है जो आपके कई काम कर सकता है। यह एंड्रॉइड के जेलीबीन से लेकर उसके ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह गूगल और आपके Gmail अकाउंट से आपके बारे में सारी जानकारियां सिंक कर लेता है।
- ट्रैफिक अलर्ट: गूगल नाउ पर अपने ऑफिस और घर का एड्रेस टाइप करें। यह आपको बताएगा कि आपके ऑफिस से घर जाने के रास्ते में पड़ने वाले ट्रैफिक या अगली बस/ट्रेन को आने के समय के हिसाब से यह बताएगा कि आपको घर पहुंचने में कितना समय लग सकता है।
- रिमाइंडर्स: गूगल नाउ में क्विक रिमांडर सेट करना आसान है। गूगल नाउ ऐप पर जाते ही आपको वॉइस कमांड का ऑप्शन दिखाई देगा। इस वॉइस कमांड की मदद से आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। आपकी लोकेशन के हिसाब से आपका फोन आपको रिमाइंडर के ऑप्शन्स भी सजेस्ट करेगा। जैसे कि अगर आप घर पर हैं तो ये आपको बच्चे या पेट को खाना खिलालने का टाइम रिमांड करा सकता है।
- वॉइस कमांड एंड सर्च: इस फीचर को एक्टिवेट करके आप इंफॉर्मेशन सर्च कर सकते हैं या अपने फोन को कमांड दे सकते हैं। एक कमांड में गूगल नाउ रिमाइंडर सेट करता है, कैमरा और अन्य ऐप लॉन्च करता है, ईमेल करता है और कॉल भी लगा सकता है। कॉलिंग सिर्फ आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट तक सीमित नहीं रह जाता है। इसकी मदद से आप नजदीकी पिज्जा हट या हॉस्पिटल जैसी जगहों पर कॉल कर सकते हैं। भले ही आपके फोन में इनके नंबर सेव हों या नहीं।
- फोन फाइंडर: एंड्रॉइड डिवाइसेस में बिल्ट-इन लोकेटर और रिमोट लॉक फीचर होता है। इसे एक्टिवेट करने के लिए गूगल सेटिंग ऐप में जाएं। इसके बाद एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर पर क्लिक करें और Remotly Locate This Device और Allow Remote Lock ऑप्शन पर क्लिक करें। इस सेटिंग को एक्टिवेट करने के बाद फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में आप किसी भी ब्राउजर से इसकी लोकेशन का पता लगा सकते हैँ।
- ऑटो अपडेट: बार-बार अपडेट अलर्ट से बचने के लिए कुछ लोग चाहते हैं कि उनके फोन में ऐप्स अपने आप अपडेट हो जाएं। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में जाएं। इसमें ऊपर लेफ्ट साइड में दिए शॉपिंग बैग पर टैप करें। इसमें सेटिंग्स में जाकर ऑटो-अपडेट को ऑन करें। अगर आप लिमिटेड डाटा प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए Apdate Over Wi-Fi ऑप्शन चुनना अच्छा विकल्प होगा।
- गैरजरूरी ऐप्स को हाइड करना: कई ऐसे ऐप्स हैं जो आपकी फोन के साथ आते हैं लेकिन उनकी आपको कोई खास जरूरत नहीं होती। ऐसे में ये फोन की मेमोरी का इस्तेमाल करते हैं और फोन को स्लो कर देते हैं। हालांकि, आप इन ऐप्स को अपने फोन से हटा तो नहीं सकते लेकिन हां इन्हें डिसेबल किया जा सकता है। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर ऐप्स या एप्लिकेशन्स ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यहां आपको ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। इसमें से जो ऐप को हाइड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। इसमें Uninstall और Disable ऑप्शन्स दिखाई देंगे। Uninstall करने पर ऐप गायब हो जाएगा जबकि इसे Disable करने पर यह ऑफ हो जाएगा।
- मेमोरी का सही इस्तेमाल: अगर आपके फोन में माइक्रो एसडी कार्ड है तो इसका पूरा फायदा उठाएं। आप फोन की इंटरनल मेमोरी बचाना चाहते हैं तो इंस्टॉल्ड ऐप्स को माइक्रो एसडी कार्ड में भी रन किया जा सकता है। आप हेवी फाइल्स जैसे कि फोटोज, वीडियोज और MP3 को एक्सटर्नल मेमोरी में सेव कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ एंड्रॉइड हैंडसेट्स में ऐप्स को एक्सटर्नल मेमोरी में रन करने का ऑप्शन नहीं होता।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.