Saturday, September 26, 2015

Facebook पर Photo Tagging से परेशान हैं तो ऐसे पाएं छुटकारा

फेसबुक पर अक्सर यूजर्स शादी, पार्टी, स्कूल, कॉलेज के फंक्शन और कई तरह के इवेंट के फोटो शेयर करते हैं। साथ ही, इन फोटो में दोस्तों और करीबियों के साथ टैग कर देते हैं। हालांकि, कई बार कुछ ऐसे फोटो टैग कर दिए जाते हैं, जो आपको पसंद नहीं आते। फेसबुक पर जब कोई फोटो शेयर किया जा जाता है, तो उस फोटो के नीचे कई ऑप्शन आते हैं। इनमें टैग फोटो, ऑप्शन, शेयर, सेंड और लाइक शामिल होते हैं। ऐसे में टैग ऑप्शन पर जाकर उस फोटो को किसी के भी साथ जोड़ा जा सकता है। इस तरह वो फोटो टैग करने वाले की प्रोफाइल के साथ शेयर होने लगता है। यदि कोई आपको अपने फोटो में टैग कर रहा है और इस बात को लेकर आप चिंतित हैं, तो दोस्तों और करीबियों के लिए टैग ऑप्शन बंद कर सकते हैं। दरअसल, फेसबुक पेज की सेंटिंग से फोटो टैग को ब्लॉक किया जा सकता है।
कैसे करें फेसबुक पर टैग को डिसेबल: सबसे पहले आप अपने फेसबुक सेटिंग (setting) ऑप्शन में जाइए। जब आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे, तब जनरल अकाउंट सेटिंग्स (General Account Settings) का पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर बाएं तरफ कई सारे ऑप्शन दिए होंगे। इस लिस्ट में टाइमलाइन और टैगिंग सेटिंग्स (Timeline and Tagging Settings) का ऑप्शन होता है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर तीन नए ऑप्शन सामने आएंगे। इसमें तीसरा ऑप्शन टैग पीपुल मैनेज और टैगिंग सजेशन का होगा। इसके अंदर तीसरा ऑप्शन "Who sees tag suggestions when photos that look like you are uploaded" का होता है, जिसे एडिट करके 'No One' कर दीजिए। 'No One' का ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आप उस सेटिंग ऑप्शन को 'Close' कर दें। इसके बाद आप देखेंगे कि आपकी सेटिंग बदलकर 'No One' हो गई है। जबकि पहले यहां पर 'Friends' का ऑप्शन सिलेक्ट था। ये छोटा सा काम करने के बाद आपका मिशन पूरा हो जाएगा। यानी, अब आपको कोई भी फोटो के साथ टैग नहीं कर सकेगा। इसके बाद, आप सेटिंग ऑप्शन से बाहर निकलकर फेसबुक पर दूसरा काम कर सकते हैं। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.