Wednesday, March 4, 2015

जज्बा: ट्रैक्टर चला कर कॉलेज खर्च निकाला, अब सीख रही है बस चलाना

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
अब तक बस ड्राइविंग पुरूषों के ही पैसे कमाने का एक जरिया माने जाती थी। लेकिन अब महिलाओं ने इस लाइन में भी अपने दम पर ऐंट्री मार दी है। हरियाणा के कैथल की रहने वाली पूजा उन लोगों के लिए मिसाल बन गई है, जो यह मानते थे कि बस ड्राइविंग सिर्फ पुरूषों का ही काम है। पूजा, जो पिता के साथ खेत में काम करती हैं। ट्रैक्टर चलाती हैं। इतना ही नही, अब उन्होंने गांव से 6 किमी. दूर जाकर बस चलाना भी सीख लिया है। अगर माता-पिता साथ हों
तो किसी के ताने की परवाह नहीं। इसी कारण आज ड्राइविंग स्कूल में बस चलाना सीख रही हूं। यह कहना है आईजी कॉलेज में बीएससी फाइनल की छात्रा पूजा देवी का। गांव चंदाना निवासी पूजा सुबह कॉलेज में पढ़ने के लिए आती है। पढ़ाई के बाद अपने पिता इंद्र सिंह के साथ छह किलोमीटर दूर ड्राइविंग सीखने पहुंच जाती है। पूजा कहती हैं परिवार में एक भाई तीन बहन हैं। बड़ी होने के कारण पिता के साथ खेती में हाथ बंटाना शुरू कर दिया। इसी दौरान ट्रैक्टर चलाना भी सीख लिया। अब वह खेतों में जुताई करके अपने कॉलेज की फीस का खर्च निकाल लेती है। 

मेरी पोती से सीखें लड़कियां: दादी भानी देवी कहती हैं कि 'मुझे अपनी सबसे बड़ी पोती पर गर्व है। जब बस चलाना सीखने की बात सामने आई तब पहले तो हैरानी हुई, लेकिन जब पूजा को बस चलाते देखा तो बहुत खुशी हुई। दादी के अनुसार पूजा में पटरी से हटकर कुछ करने का जज्बा साफ दिखाई देता है। पूजा की दादी के अनुसार जिन लड़कियों को घर से बाहर नही निकलने दिया जाता उनमें भी पूजा जितनी ही काबीलियत है, जरूरत है तो सिर्फ उन्हें एक मौका देने की। दादी भानी देवी नें कहा कि पूजा से लड़कियों को सीख लेनी चाहिए। 
6 बेटों के बराबर है मेरी बेटी: पूजा के पिता इंद्र सिंह कहते हैं कि 'मेरी बेटी छह बेटों के बराबर है। मुझे खेती का काम छोड़ पूजा को 12 किलोमीटर दूर गढ़ी पाड़ला स्थित ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में ले जाना कष्टदायक नहीं लगता। बेटी पढ़ाई करने के साथ-साथ खेती में सहयोग करती है। पूजा ने बताया कि गांवों में अधिकतर लोग रूढ़ीवादी होते हैं। वे लड़कियों को गांव से बाहर भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे लोग लड़कियों को सिर्फ दसवीं तक पढ़ाई कराकर उनकी शादी कर देते हैं। पूजा कहती हैं कि ऐसी सोच को बदलने की जरूरत है, लड़कियों को पढ़ने से न रोकें।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.