Thursday, February 9, 2017

गजल सम्राट की जन्मस्थली पर एक स्कूल ऐसा जिसमें उन्हीं के नाम से बना है हॉल, केवल जगजीत को सीखते और गाते हैं

गजल सम्राट की जन्मस्थली श्रीगंगानगर में एक स्कूल ऐसा है जहां केवल जगजीतसिंह को गाया जाता है, उन्हीं को समझा और सीखा जाता है। उनकी मखमली आवाज और गले में गाने की विशेष विधा को संजोए रखने
के लिए स्कूल ने हर बच्चे को संगीत की शिक्षा ही अनिवार्य कर दी है। नोजगे पब्लिक स्कूल का यह संगीत हॉल 'सजदा जगजीत' सिर्फ एक साल में ही अब सैकड़ों बच्चों को भविष्य के जगजीत बनाने के लिए तराश रहा है। गजल सम्राट को अपने करीब महसूस करते हुए नन्हे-मुन्ने उनकी गजलों की बारीकियां सीखते-परखते हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। उनकी गज़लों पर ही रियाज करते हैं और पूरे आत्मविश्वास से यह कहते हैं कि वे भी गजल सम्राट जैसे ही बनेंगे। जगजीत को उनके अपने शहर में पहचान दिलाने के लिए दैनिक भास्कर ने पिछले साल गजल सम्राट की 75वीं जयंती पर शहरवासियों को एकजुट कर कार्यक्रमों की सीरीज शुरू की थी। इसी अभियान से प्रेरित होकर प्रबंधन ने स्कूल प्रांगण में इस हॉल की स्थापना की थी। अब इस हॉल में हर दिन 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स संगीत सीखते हैं। स्टूडेंट्स इस हॉल में बैठकर पूरे समर्पण के साथ संगीत की अलग-अलग विधाओं का रियाज कराते हैं। साहित्य प्रेमी होने के कारण स्कूल की प्रिंसीपल निंफिया सूदन रेड्डी भी बच्चों के साथ समय देती हैं और उन्हें संगीत के लिए प्रोत्साहित करती हैं।इस स्कूल में संगीत इतना जरूरी हो गया है कि अब यहां कि हवाएं भी सरगम गाती हुई महसूस होती है। स्कूल के एमडी पीएस सूदन ने बताया कि प्राइमरी कक्षाओं से ही संगीत की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है। स्कूल में 8 पीरियड होते हैं। इन सभी में अलग-अलग क्लास के स्टूडेंट्स संगीत की शिक्षा लेते हैं। कोशिश यह रहती है कि स्कूल के सभी 4 हजार स्टूडेंट संगीत की शिक्षा जरूर लें। इसलिए हर क्लास के स्टूडेंट्स सप्ताह में एक बार संगीत की कक्षा में जरूर आते हैं। स्कूल में संगीत का विषय भी अलग से है। 
राज्यसभा टीवी भी कर चुका है कवरेज: भास्कर के अभियान से प्रेरित होकर बने इस हॉल में जगजीत ही जगजीत नजर आते हैं। जगजीत से जुड़े विशेषांक की कवरेज के लिए जब राज्यसभा टीवी शहर आया तो उसने जगजीत की जन्मस्थली में बने उनके मकान जी-25, उनके रियाज करने वाली जगहों के साथ इस हॉल को भी प्रमुखता से अपनी कवरेज में स्थान दिया था।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.