Tuesday, July 5, 2016

मोदी सरकार का दूसरा मंतिमंडल विस्तार आज: शामिल होंगे एक दर्जन नए चेहरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार को मंगलवार को अमलीजामा पहनाएंगे। राष्ट्रपति भवन में सुबह 11 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। बहुप्रतीक्षित विस्तार में करीब एक दर्जन से कुछ ज्यादा नए मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने की तैयारी है। मौजूदा मंत्रिमंडल के कम से कम आधा दर्जन
मंत्रियों की छुट्टी भी संभव है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संभावित नए मंत्रियों को बुलाकर उन्हें सरकार में शामिल करने की जानकारी दे दी है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। चुनावी लिहाज से अहम उत्तर प्रदेश से दो से तीन नए मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद है। उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों को भी इस विस्तार में तवज्जो मिलने की संभावना है। वहीं मुख्तार अब्बास नकवी और पीयूष गोयल सरीखे चेहरों को प्रमोशन दिए जाने की संभावना भी है। सरकार के चार बड़े महकमों गृह, वित्त, विदेश और रक्षा मंत्रलय में किसी फेरबदल की गुंजाइश नहीं है। लेकिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली का बोझ कम किया जा सकता है। 
चुनावी राज्यों के साधे गए समीकरण: संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले हो रहे इस विस्तार को चुनावी राज्यों के लिहाज से खास अहम माना जा रहा है। जाहिर तौर पर इसमें उत्तर प्रदेश पीएम और भाजपा नेतृत्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उप्र के सियासी समीकरणों के लिहाज से महेंद्र पांडेय और सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल को विस्तार में जगह दिए जाने की संभावना है। शाहजहांपुर के सांसद पासी समुदाय के कृष्णा राज को मंत्रिमंडल में शामिल करने की तैयारी सीधे तौर पर बसपा के कोर वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी है। ध्यान रहे कि पूर्वाचल बसपा का गढ़ रहा है जहां ब्राrाण और दलितों के गठजोड़ से बसपा बड़ी शक्ति पाती रही है। नए विस्तार में ओबीसी नेता अनुप्रिया और ब्राrाण नेता महेंद्र पांडे के जरिये भाजपा ने बसपा का दांव खाली करने की कोशिश की है। वहीं पश्चिम बंगाल से आने वाले एसएस अहलूवालिया को मंत्रिमंडल में शामिल कर पंजाब को भी संदेश देने की कोशिश है। 
मंत्रिमंडल के इस फेरबदल में नए चेहरों के रूप में राजस्थान के सांसद अजरुनराम मेघवाल, पीपी चौधरी, उत्तराखंड से अजय टम्टा, दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले राजस्थान के राज्यसभा सांसद विजय गोयल का भी नाम है। वहीं मध्य प्रदेश से भाजपा प्रवक्ता और वरिष्ठ पत्रकार राज्यसभा सांसद एमजे अकबर और अनिल माधव दवे को मंत्री बनाया जा रहा है। जबकि फग्गन सिंह कुलस्ते का भाग्य भी खुल सकता है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.