Wednesday, June 1, 2016

जाट आंदोलन में दिन-ब-दिन यूं जलता गया झज्जर

जाट आंदोलन में झज्जर दिन-ब-दिन ऐसे जला:

  • 15 फरवरी तक जिला झज्जर में शांत था। इसके बाद आंदोलनकारियों ने झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़, साल्हावास और मातनहेल में जाम लगाने शुरु कर दिए। इससे शहर के लोगों का बाहर से जुड़ाव बंद होना शुरु हो गया। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। जिला से निकलने वाले कुल आठ रास्तों को यहां पर बंद किया गया।
  • 16 फरवरी को रास्ते बंद होने की संख्या 15 तक जा पहुंची। बाद में सभी रास्ते खुलवा लिए गए।
  • 17 फरवरी को समुदाय के नेताओं को चंडीगढ़ में बैठक में बुलाया गया। तब तक गुड़गांव, बादली और रेवाड़ी से जोड़ने वाले रास्ते खुले थे।
  • 18 फरवरी को प्रशासन ने प्रयास किया कि रास्ते खुल जाए। वह कामयाब नहीं हो पाए। जिसके चलते आर्मी और केंद्रीय बल पुलिस समय रहते यहां नहीं पहुंच पाई।
  • 19 फरवरी को एसपी झज्जर अपने साथ एक डीएसपी और 350 पुलिसकर्मियों को लेकर रोहतक के लिए निकले थे। इसी दौरान झज्जर में भी हालात बिगड़ गए। आंदोलनकारियों ने डीघल में पुलिस चौकी, दुजाना और बेरी की चौकी को आग के हवाले कर दिया। बाद में डीजीपी के आदेशों के बाद 19 व 20 फरवरी की रात 2 बजे एसपी झज्जर वापिस पहुंचे।
  • 20 फरवरी को आंदोलनकारी धारा 144 और कर्फ्यू को तोड़ते हुए बाग जहांआरा स्टेडियम पहुंचे और आवाज बुलंद की। यहां आइटीबीपी की एक कंपनी और आर्मी की दो कंपनी यहां पहुंचे। आंदोलनकारी इस दौरान 3 से 4 हजार की संख्या में थे। कृषि मंत्री ओपी धनखड़ और विधायक गीता भुक्कल का निवास स्थान भी इसी दौरान उन्होंने लपेटे में लिया। बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन को कठोर कदम उठाने का फैसला लेना पड़ा। जिसके चलते 6 लोग मारे गए।
  • 21 फरवरी को आर्मी और सीआरपीएफ की कंपनियों को एयर लिफ्ट कराते हुए पुलिस लाइन झज्जर में लाया गया। इससे पहले की रात को राव तुला राम की मूर्ति को कुछ उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया। जिससे स्थिति काफी खराब हुई।
  • 22 फरवरी को जिला में विभिन्न स्थानों पर घटनाएं हुई। दंगों के दौरान कुल 13 लोग मारे गए। 53 लोग घायल हुए। जबकि 14 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई।

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.