गर्मी में बाहर निकलते ही धूल, पॉल्युशन और तेज धूप के कारण बालों में ड्रायनेस आ जाती है। यह प्रॉब्लम सही डाइट न लेने और हॉर्मोनल चेंजेस के कारण भी होती है। हेयर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट कांता सूद बता रहीं हैं ऐसे 12 घरेलू उपाय जिन्हें सप्ताह में 1 या 2 बार अपनाकर ड्राय बालों को सिल्की और शायनी बनाया जा सकता है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।
- दो चम्मच शहद से बालों और स्कैल्प पर 5 से 6 मिनट हलकी मसाज करें और फिर सिर धो लें।
- तीन चार चम्मच ओलिव आयल को गुनगुना करके बालों पर लगाएं। इसके बाद तौलिए को गर्म पानी में डुबो कर निचोड़ें और सर पर बांध लें। ऐसा 2-3 बार दोहराएँ। फिर सिर धो लें।
- एक प्याज का रस निकाल लें। इसे पूरे स्कैल्प और बालों में लगाएं। एक घंटे बाद सिर धोएं।
- तीन चार चम्मच बादाम के तेल से बालों की मसाज करें। इसके बाद तौलिए को गर्म पानी में डुबो कर निचोड़ें और सर पर बांध लें। ऐसा 2-3 बार दोहराएँ। एक घंटे बाद सिर धो लें।
- 3-4 चम्मच तिल के तेल को 1 चम्मच ओलिव आयल में मिला लें। इसके बाद गर्म टॉवल को सिर पर लपेट कर 5 मिनट भाप दें। इसके एक घंटे बाद सर धो लें।
- एक चम्मच मेथीदाना पाउडर, एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, एक चम्मच शहद और एक अंडा मिला कर 5 मिनट बालों की मसाज करें। फिर एक घंटे बाद सिर धो लें।
- 2 अण्डों के सिर्फ सफेद हिस्से को 2 चम्मच ओलिव आयल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे बालों में लगाएं और एक घंटे बाद सिर धो लें।
- एक कप मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच ओलिव आयल, एक अंडे का सफ़ेद हिस्सा मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे बालों में लगाएं और एक घंटे बाद सिर धो लें।
- तीन चम्मच नारियल के दूध में एक चम्मच नीम्बू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। इसके बाद गर्म टॉवल को सिर पर लपेट कर 5 मिनट भाप दें। इसके एक घंटे बाद सर धो लें।
- छह चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच मेथीदाना पाउडर मिला लें और एक हफ्ते तक पड़ा रहने दें। इससे बालों में मसाज करें।
- तीन चम्मच ताजे दही से बालों की 5 मिनट मसाज करें। फिर एक घंटे बाद नहा लें। लाभ होगा।
- दो गिलास पानी में चायपत्ती डालकर उबाल लें। ठंडा करके बालों में लगाएं और एक घंटे बाद नहा लें।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.