Thursday, November 19, 2015

पेपर लीक करवाने में गहरे तक फैला है भ्रष्टाचार और रिश्वत का जाल

मामला चाहे नकल का हो अथवा पेपर लीक करा देने का..इन सबकी जड़ में तो गहरे से भ्रष्टाचार ही समाया है। दरअसल, आज के बदलते दौर में योग्यता कामयाबी का पैमाना नहीं रही। इंसान कामयाब होना चाहिए भले ही वह अयोग्य क्यों न हो। और कामयाबी का शॉर्ट कट है सेवा शुल्क अर्थात रिश्वत। नर्सरी में दाखिले से लेकर सरकारी नौकरी लगवाने तक की बुनियाद को मजबूती इस रिश्वत के बीम से ही मिलती है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। हर साल विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं और पात्रता परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी बैठते हैं लेकिन चयन कुछ हजार का ही हो पाता है। नौकरी उससे भी आधे लोगों को मिलती है। ऐसे में एक दूसरे से आगे निकलने और अपनी मंजिल पाने की होड़ में हर कोई शॉर्ट कट अपनाने लगा है। आलम यह है कि बच्चों की कामयाबी के लिए माता- पिता जिंदगी भर की पूंजी रिश्वत में दे देते हैं तो मकान या जमीन जायदाद तक गिरवी रख देते हैं। कहने का मतलब यह कि रिश्वत का खेल रोके बिना इस पर अंकुश लगा पाना कठिन ही नहीं, नामुमकिन है।

कोचिंग सेंटर भी कटघरे में: एचटेट लीक प्रकरण में कोचिंग सेंटर भी कठघरे में खड़े नजर आ रहे हैं। कुछ सीधे इस खेल से जुड़े हैं तो कुछ अन्य कोचिंग सेंटरों के साथ मिलकर। शुरुआत में तो इन कोचिंग सेंटरों के संचालक परीक्षार्थियों की अच्छे से तैयारी कराने की बात करते हैं, मगर बाद में जब वे पेपर पास होने में आशंका जताते हैं तो ये लोग उन्हें जाल में फंसा लेते हैं। इसकी एवज में बाकायदा मोटी रकम की मांग की जाती है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ परीक्षार्थियों और सेंटरों से जुड़े कुछ अध्यापकों ने बताया कि लाखों रुपये में होने वाले इस सौदे के तहत मोबाइल का अहम रोल रहता है। मोबाइल के व्हाटसएप नंबर पर पहले सैंपल पेपर भेजकर चैक किया जाता है कि परीक्षार्थी के पास संबंधित सामग्री ठीक से जा भी रही है या नहीं। तत्पश्चात व्हाटसएप पर ही आंसर-की भेजी जाती है। ब्लू टूथ, माइक और पेपर की फोटो उतारकर भेजने के लिए कैमरे वाली घड़ी भी इनके जरिए ही उपलब्ध कराई जाती है। कई बार यह आंसर की परीक्षा से कई घंटे पहले भेज दी जाती है तो कई बार समय पर ही मिल पाती है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.