Tuesday, September 8, 2015

लोन लेने के पर्सनल लोन से बेहतर तरीके

हम सभी को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। बचत नहीं होने और जरूरत को पूरा करने के लिए हम बैंक से लोन लेते हैं। बैंक से पर्सनल लोन आसानी से मिलने के चलते ज्‍यादातर लोग इस लोन को ले लेते हैं। हालांकि, पर्सनल लोन पर ब्याज दर बहुत अधिक होती है। आइए, जानते हैं किन-किन तरीकों से आप कम समय में सस्‍ते ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं।
  • शेयर की एवज में कितना मिलेगा लोन: बैंक वैसे शेयरों के बदले लोन देते हैं जो एक साल से 30 महीने के लिए खरीदा गया होता है। बैंक आपके शेयर मूल्य का अधिकतम 50 फीसदी लोन देते हैं। यानी, अगर, आपके पास 20 लाख रुपए का शेयर है तो आप बैंक से 10 लाख का लोन आसानी से ले सकते हैं। मौजूदा समय में बैंक शेयरों के बदले अधिकतम20 लाख रुपए का लोन ऑफर करते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया न्यूनतम 50 हजार रुपए और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 1 लाख रुपए का लोन ऑफर कर रहा है।
  • कितना लगता है ब्‍याज: शेयरों के बदले कर्ज लेने पर ब्याज की दर करीब 10 फीसदी से लेकर 13.60 फीसदी के बीच है। प्राइवेट सेक्टर का बैंक आईसीआईसीआई शेयरों के बदले लोन लेने पर 10.20 फीसदी, एक्सिस बैंक 10.50फीसदी से लेकर 12.50 फीसदी की ब्याज दर पर लोन मुहैया करा रहा है। वहीं, एचडीएफसी बैंक का ब्याज दर 10.50 फीसदी से लेकर 13.60 फीसदी है। भारतीय स्टेट बैंक का ब्याज दर 12.70 फीसदी है।
  • शेयर की एवज में लोन लेने की शर्तें: बैंक एक साल से लेकर 30 महीने की अवधि के लिए निवेश किए गए शेयरों पर ही कर्ज देते हैं। अगर,किसी कारण से मार्केट टूटता है और शेयरों के भाव लोन ली गई राशि से कम हो जाता है तो बैंक शेष राशि को जमा करने के लिए कह सकता है। बैंक शेयरों की कीमत का आकलन साप्ताहिक से लेकर सालाना आधार पर करते हैं।
  • इन विकल्पों को भी आजमा सकते हैं: पर्सनल लोन पर 13 से 20 फीसदी तक ब्याज बैंक वसूल करता है। इससे बचने के लिए आप अपने पीपीएफ पर लोन ले सकते हैं। यहां से लोन आपको पीएफ पर मिलने वाले ब्याज से दो फीसदी अधिक होता है। वर्तमान में पीएफ पर ब्याज की दर 8.70 फीसदी है तो आपको 10.70 फीसदी की दर से लोन मिल जाएगा। अगर, आपने बैंक में एफडी किया है तो उस पर भी लोन ले सकते हैं। बैंक एफडी की राशि का करीब 75 फीसदी तक कर्ज देते हैं। इसके अलावा आप गोल्ड लोन का विकल्प भी ले सकते हैं। बैंक गोल्ड के बदले लोन बहुत जल्द सेक्‍शन कर देते हैं। हालांकि, इस पर ब्याज दर पर्सनल लोन के आसपास या उससे भी अधिक होती है। इसके अलावा आप अपनी जीवन बीमा पॉलिसी पर भी कर्ज ले सकते हैं। लोन की राशि, चुकाने की अवधि और ब्याज दर का निर्धारण बीमा कंपनी करती है। आम तौर पर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का 90 फीसदी तक कर्ज दिया जाता है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.