Wednesday, July 9, 2014

सर दर्द को पांच मिनट में गायब करे ये सरल सा उपाय


साभार: आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बाहरी शोर-शराबे और काम के बोझ के कारण सरदर्द कि समस्या बड़ी गम्भीर है। लगभग हर कामकाजी व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित है। आइए आज एक बहुत ही सरल उपाय की चर्चा करते हैं जिससे केवल पांच मिनट में सरदर्द से राहत मिल जायेगी। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। मानव शरीर की संरचना बड़ी विशेष है। हमारी नाक
के दो हिस्से हैं: एक दायाँ और एक बायां जिससे हम सांस लेते और छोड़ते हैं ,पर यह बिलकुल अलग-अलग असर डालते हैं और आप फर्क महसूस भी कर सकते हैं। दाहिना नासिका छिद्र "सूर्य" और बायां नासिका छिद्र "चन्द्र" के लक्षण को दर्शाता है या प्रतिनिधित्व करता है। सरदर्द के दौरान, दाहिने नासिका छिद्र को बंद करें और बाएं से सांस लें। और बस ! पांच मिनट में आपका सरदर्द "गायब" है ना आसान ?? और यकीन मानिए यह उतना ही प्रभावकारी भी है। अगर आप थकान महसूस कर रहे हैं तो बस इसका उल्टा करें। यानि बायीं नासिका छिद्र को बंद करें और दायें से सांस लें ,और बस ! थोड़ी ही देर में "तरोताजा" महसूस करें। दाहिना नासिका छिद्र "गर्म प्रकृति" रखता है और बायां "ठंडी प्रकृति"। अधिकांश महिलाएं बाएं और पुरुष दाहिने नासिका छिद्र से सांस लेते हैं और तदनरूप क्रमशः ठन्डे और गर्म प्रकृति के होते हैं सूर्य और चन्द्रमा की तरह। प्रातः काल में उठते समय अगर आप बायीं नासिका छिद्र से सांस लेने में बेहतर महसूस कर रहे हैं तो आपको थकान जैसा महसूस होगा ,तो बस बायीं नासिका छिद्र को बंद करें, दायीं से सांस लेने का प्रयास करें और तरोताजा हो जाएँ। अगर आप प्रायः सरदर्द से परेशान रहते हैं तो इसे आजमायें, दाहिने को बंद कर बायीं नासिका छिद्र से सांस लें। बस इसे नियमित रूप से एक महिना करें और स्वास्थ्य लाभ लें। तो बस इन्हें आजमाइए और बिना दवाओं के स्वस्थ महसूस करें। 
साभार: आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज  
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE