Monday, September 28, 2015

एमडीयू में फायरिंग, प्रोफेसर को धमकी

रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर भगत सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने फैकल्टी कांप्लेक्स पर पहुंचकर दो फायर झोंके और वहां तैनात सुरक्षाकर्मी को धमकी भरा पंफ्लेट थमाकर फरार हो गए। कांप्लेक्स में ही प्रो. भगत सिंह का फ्लैट है। रविवार सुबह सुरक्षाकर्मी के जानकारी देने पर उन्होंने रजिस्ट्रार और पुलिस से शिकायत
की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मदवि के प्रोफेसर भगत सिंह राठी ने बताया कि शनिवार रात दो बजकर 45 मिनट पर दो लोग फैकल्टी कांप्लेक्स पहुंचे। यहां सुरक्षाकर्मी सुनील ड्यूटी पर तैनात था। दोनों युवकों ने मुख्यद्वार खुलवाने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मी ने पूछताछ की तो उसने एक प्रोफेसर का नाम लिया। इसके बाद वह यहां से लौट गए। कुछ देर बाद दोनों वापस आए और सुरक्षाकर्मी से प्रो. भगत सिंह के फ्लैट का नंबर पूछने लगे। सुरक्षाकर्मी ने नंबर बताने में अनभिज्ञता जताई तो आरोपियों हवा में दो फायर झोंककर सुरक्षाकर्मी को आतंकित कर दिया। आरोपियों ने एक पंफ्लेट उसे थमाते हुए कहा कि यह प्रोफेसर को दे देना। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से चले गए। आरोपियों के जाने के बाद सुनील ने घटना की सूचना सिक्योरिटी सुपरवाइजर व अन्य अधिकारियों को दी। गोलियों की आवाज से कुछ अन्य लोगों की भी नींद खुल गई।
नहीं तो तनै जान से मार देंगे: सुरक्षाकर्मी को थमाए गए पंफ्लेट में प्रोफेसर भगत सिंह राठी का नाम लिखा गया। उसमें उनकी पत्नी को भी धमकी दी गई है। आरोपियों ने पंफ्लेट में लिखा है कि एमडीयू छोड़ के भाग जा नहीं तो तनै जान से मार देंगे। गार्ड सुनील की सूचना पर सुपरवाइजर व अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। सुनील के घटना की जानकारी देने पर वह आरोपियों की तलाश में जुट गए, लेकिन काफी ढूंढ़ने के बावजूद भी धमकी देकर निकले आरोपी नजर नहीं आए। वहीं, इस घटना से कांप्लेक्स में दहशत और रोष का माहौल व्याप्त हो गया है।
नामजद शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग: रविवार सुबह प्रोफेसर भगत सिंह को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने इस संबंध में रजिस्ट्रार और पुलिस से शिकायत की। उन्होंने कुछ लोगों को नामजद कर शिकायत दी। प्रोफेसर ने बताया कि उसने कुछ अन्य अधिकारियों की गलत नियुक्तियों को लेकर शिकायत की हुई। उनके खिलाफ कोर्ट में भी शिकायत की है। इससे वही लोग उनसे रंजिश मानते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रंजिश रखने वाले लोगों ने ही उन्हें फायरिंग कर धमकी दिलाई है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com

साभारजागरण समाचार 

For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.