Friday, February 3, 2017

कम योग्यता वाले चहेते को इंटरव्यू में मनमाने नंबर दे किया सेलेक्ट, मुख्यमंत्री को शिकायत

रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में योग्यता को दरकिनार कर चहेते को नौकरी देने के आरोप हैं। सीएम और वीसी को भेजी शिकायत में कहा कि पीजीआई के डर्मेटोलॉजी विभाग में की असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में चहेते के 16 अंक दिए, जबकि अन्य को केवल 8, 10, 11 अंक ही दिए गए।
चयनित उम्मीदवार के अन्य से केवल 1 से 2 नंबर ही ज्यादा बने हैं। यहीं पर खेल खेला गया। वहीं, शिकायतकर्ता ने चयनित उम्मीदवार के शोध को भी फर्जी बताया है। इधर, विवि प्रशासन ने खुद को सही बताते हुए भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार किया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। शिकायककर्ता ने एक शिकायत पीजीआईएमएस के निदेशक को भी दी है। इसमें मानसिक प्रताड़ना की बात कहते हुए सीनियर रेजीडेंट पद से नौकरी छोड़ने का हवाला दिया गया है। डर्मेटोलॉजी विभाग की पूर्व सीनियर रेजीडेंट ने कहा है कि विभाग में उसे सीनियोरिटी के बावजूद तवज्जो नहीं दी गई। 
भर्तीमें गड़बड़ी नहीं: भर्ती में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है। सबकुछ रिकॉर्ड में है। आरटीआई के तहत भी इस बारे में सूचना दी गई है। जिसने शिकायत की है, उसे जवाब भेजा हुआ है। सलेक्शन नहीं हुआ तो आरोप लगाया गया है। - डॉ. वीके जैन, प्रो-वीसी, हेल्थ यूनिवर्सिटी। 
संस्थान में गलत तरीके से भर्ती नहीं हुई है। सलेक्शन सही हुए हैं। हम अपनी जगह पूरी तरह ठीक हैं। - डॉ. ओपी कालरा, वीसी, हेल्थ यूनिवर्सिटी। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.