हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर पानीपत के माॅडल टाउन स्थित करुणा मांटेसरी हाई स्कूल से लीक हुआ था। यह स्कूल पानीपत से भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिसेन भाटिया के बेटे नवीन भाटिया का है। वह इसके ट्रस्टी हैं। उनकी पत्नी ज्योतिका भाटिया इसका संचालन करती
हैं। स्कूल स्टाफ के एक सदस्य ने बताया कि भिवानी में आंसर-की लीक मामले के बाद कई दिन से स्कूल में पुलिस की हलचल बढ़ गई थी। लेकिन 16 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे भिवानी सीआईए टीम के 5 पुलिसकर्मी एक गाड़ी में स्कूल पहुंचे। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। उन्होंने पीटीआई पवन सैनी के बारे में पूरी जानकारी ली। इसके बाद वे फर्स्ट फ्लोर पर पवन के कमरे में गए। कमरे पर ताला लगा था। पुलिस ने कुंडा निकाला और कमरे से तीन बैगों में सामान भरकर ले गए। स्कूल स्टाफ को बाद में पता चला कि पेपर लीक में पवन सैनी का हाथ है।
स्कूल प्रिंसिपल ज्योतिका ने बताया कि पवन सैनी स्कूल में पीटीआई की नौकरी करता था। वह बच्चों को काफी उच्च स्तर पर खेलने ले जा चुका था। कुछ समय पहले उसने नौकरी छोड़ने की बात कही और 15 दिसंबर तक का नोटिस दे दिया था। 30 नवंबर के बाद से ही उसने स्कूल आना बंद कर दिया था। लेकिन 4 और 11 दिसंबर को पेपर के दिन वह स्कूल में आया। वह सीधे अपने कमरे में गया और कुछ समय बाद कमरे का ताला लगाकर चला गया।
आशंका जताई जा रही है कि पवन ने 4 11 दिसंबर के अलावा इससे पहले हुई परीक्षाओं में भी पेपर लीक किए होंगे। पवन स्कूल छोड़ने के लिए नोटिस दे चुका था, स्कूल आना बंद कर चुका था, पेपर के दाैरान ड्यूटी भी नहीं थी, ऐसे में बड़ा सवाल है कि वह इसके बावजूद भी परीक्षाओं के दिन बेरोकटोक कैसे आता-जाता रहा। 11 दिसंबर को भी वह स्कूल में अलग से अलॉट अपने कमरे में कुछ देर बैठा था। बाद में ताला लगाकर चला गया। आशंका है कि इसके बाद पेपर सॉल्व होने के बाद आंसर-की विभिन्न जिलों में सेंटरों तक पहुंचा दी गई। मामले में स्कूल के अन्य स्टाफ की भी मिलीभगत हो सकती है। परीक्षा में 7.5 लाख छात्र बैठे थे।
पवन को स्कूल से हर माह 7500 रुपए सैलरी मिलती थी। उसके पिता का देहांत हो चुका है। मां आंगनबाड़ी में काम करती है। कुछ समय से पवन का हालचाल बदला हुआ था। उसने कुछ माह पहले ही सवा लाख रुपए कीमत की बाइक खरीदी थी। वह, आईफोन का प्रयोग करता था। इस बारे में जब आसपास के लोग पूछते तो बताता था कि उसकी हरिद्वार में सरकारी कोच की नौकरी लग गई है। उधर, सौदापुर के एक मोबाइल दुकानदार ने बताया कि पवन ने उससे कुछ दिन पहले ही 10 मोबाइल सिम खरीदे थे। पवन कह रहा था कि उसका पासपोर्ट बन गया है और जल्द ही विदेश जाएगा। इसके बाद उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी।
पेपर लीक का आरोपी मास्टरमाइंड पवन सैनी: आयोग के चेयरमैन बोले- परीक्षा पर फैसला एसआईटी की रिपोर्ट मिलने के बाद : एचएसएससीके चेयरमैन भारतभूषण भारती का कहना है कि क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द की जाएगी या नहीं, इसके बारे में फैसला एसआईटी की रिपोर्ट मिले पर ही लिया जाएगा। तीन सदस्यीय कमेटी भी जांच कर रही है।
पवन को ट्रेस करने के लिए भिवानी सीआईए-2 की टीम 16 दिसंबर को पूरा दिन पानीपत में रही। सुबह से ही पुलिस ने आकर स्कूल के बारे में पूछताछ की। दोपहर 3 बजे स्कूल में पहुंची। करीब 45 मिनट में स्कूल स्टाफ से पूछताछ और पवन के कमरे की तलाशी ली। शाम को पवन के गांव सौदापुर में पूछताछ कर रात 9 बजे घर से पवन को उठा लिया। पुलिस उसके प्रमाण पत्र भी साथ ले गई। आसपास के लोगों का कहना है कि पवन अपने बड़े भाई सुनील के शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी प्रयोग करता था। खिलाड़ी और कोच खुद पवन रहा है, लेकिन उसके कई स्मृति चिन्हों पर उसका नाम सुनील लिखा है।
स्कूल संचालक प्रिंसिपल ज्योतिका भाटिया का कहना है, 'मैं कई दिन से शहर से बाहर हूं। परीक्षा के दिन भी स्कूल में नहीं थी। मुझे तो पेपर लीक की जानकारी फोन पर मिली है। मामले की पूरी जानकारी नहीं है। परीक्षा में पर्यवेक्षक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शालू भाटिया थी।' वहीं, नितिसेन भाटिया का कहना है, 'हमारा पवन से कोई लेना-देना नहीं है। वह स्कूल में कर्मचारी था और अब छोड़कर चला गया।' स्कूल के ट्रस्टी नवीन ने कहा, 'पेपर लीक कांड से स्कूल का कोई लेना-देना नहीं है। जिसने गलती की है वह सजा भुगतेगा।'
स्कूल संचालक प्रिंसिपल ज्योतिका भाटिया का कहना है, 'मैं कई दिन से शहर से बाहर हूं। परीक्षा के दिन भी स्कूल में नहीं थी। मुझे तो पेपर लीक की जानकारी फोन पर मिली है। मामले की पूरी जानकारी नहीं है। परीक्षा में पर्यवेक्षक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शालू भाटिया थी।' वहीं, नितिसेन भाटिया का कहना है, 'हमारा पवन से कोई लेना-देना नहीं है। वह स्कूल में कर्मचारी था और अब छोड़कर चला गया।' स्कूल के ट्रस्टी नवीन ने कहा, 'पेपर लीक कांड से स्कूल का कोई लेना-देना नहीं है। जिसने गलती की है वह सजा भुगतेगा।'
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.