Tuesday, August 25, 2015

विद्यार्थियों की उदासीनता: बीएड की 40000 सीटें अभी भी खाली

नए शैक्षिक सत्र में बीएड कोर्स को दो वर्षीय किए जाने के कारण विद्यार्थियों में इस बार दाखिले को लेकर रुझान नहीं दिख रहा है। प्रदेश में कुल 60 हजार सीटों में से अब भी लगभग 40 हजार सीटें खाली हैं। दो चरण पूरे होने के बाद भी मात्र 20 हजार सीटें ही भर पाई हैं। यहां तक कि सरकारी व सहायता प्राप्त कॉलेजों में भी 301 सीटें खाली हैं। फिलहाल विश्वविद्यालय ने तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए प्रक्रिया शुरू कर और
आवेदन मांगे हैं। उल्लेखनीय है कि सरकारी कॉलेजों में नाममात्र फीस लगती है जबकि प्राइवेट कॉलेज लगभग 44 हजार के अलावा यूनिवर्सिटी फीस भी वसूलते हैं। सरकार ने इस सत्र से बीएड को दो साल का कर दिया है, जबकि पहले यह एक वर्ष का होता था। प्रथम वर्ष के लिए फीस तय कर दी गई है, लेकिन दूसरे साल की अभी तक निर्धारित नहीं की गई है। इस बार चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय को बीएड काउंसिलिंग का जिम्मा दिया गया था। विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की। शुरुआत में 34 हजार 700 आवेदकों ने आवेदन किया, जिसमें से ज्यादातर ने एडिड व सरकारी कॉलेजों में दाखिला लिया जिससे यहां अधिकतर सीटें भर गई हैं। जबकि निजी कॉलेजों की 40 हजार सीटें अब भी खाली पड़ी हुई हैं। प्रथम काउंसिलिंग के दौरान निजी कॉलेजों के लिए 26 हजार आवेदन पहुंचे थे, जिनमें से मात्र 17 हजार ने ही दाखिला लिया। दूसरी काउंसिलिंग में एक हजार विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। कुल मिलाकर निजी कॉलेजों में अब तक लगभग 18 हजार सीटें ही भरी गई हैं। इस कारण अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक ऑनलाइन आवेदनों पर दाखिले दिए जाएंगे। इस दौरान विवि द्वारा तीसरा, चौथा व पांचवां राउंड भी किया जा सकता है। फिलहाल विवि ने तीसरे राउंड के तहत 31 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं। इसके बाद मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। यदि फिर भी सीटें खाली बची तो अगले राउंड की तिथियां घोषित की जाएंगी। सरकार ने दूसरे वर्ष की फीस निर्धारित करने के लिए भिवानी स्थित विश्वविद्यालय के वीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया हुआ है, जिसमें अन्य विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार, एफओ व अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है।बीएड की काउंसिलिंग जारी है। सीटें खाली होने के कारण नया शेड्यूल जारी किया गया है। तीसरे चरण के लिए 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन जमा कराए जा सकते हैं। यदि किसी को कोई शंका है तो उसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.