प्रोन्नति में आरक्षण और परिणामी वरिष्ठता के कानून को सुप्रीम कोर्ट ने एक
बार फिर खंगाला है। कोर्ट ने कहा है कि वरिष्ठता कर्मचारी के करियर में
बहुत महत्वपूर्ण होती है। वरिष्ठता के सिद्धांत तर्कसंगत और निष्पक्ष होने
चाहिए। आरक्षण पाना मौलिक अधिकार नहीं है बल्कि यह एक सकारात्मक प्रावधान
है। यदि सरकार को लगता है कि किसी वर्ग का सही प्रतिनिधित्व नहीं है तो वह
आरक्षण का प्रावधान कर सकती है। लेकिन आरक्षण से प्रोन्नति पाने पर स्वत:
ही परिणामी वरिष्ठता नहीं मिल सकती। अगर सरकारी नीति और कानून में इसका
Disclaimer: हमारे इस वेबपेज पर सभी समाचार विश्वसनीय स्रोतों से लेकर प्रकाशित किए जाते हैं। परन्तु फिर भी किसी गलत सूचना के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। पाठकगण समाचारों व सूचनाओं की पुष्टि अपने स्तर पर कर लें।
Monday, August 31, 2015
1 से 7 सितम्बर तक हरियाणा में मिड डे मील सप्ताह
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से
आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए चल रही दोपहर भोजन योजना की व्यवस्था में
सुधार के लिए कवायद शुरू की है। इसके लिए एक प्रयास के रूप में एक से सात
सितंबर तक मिड-डे-मील सप्ताह मनाने का फैसला लिया गया है। 5वीं और 8वीं तक सभी स्कूलों में
1986 से पहले की दो वर्षीय ग्रेजुएट डिग्री अब मान्य
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने दो साल में
ग्रेजुशन करने वाले छात्रों को राहत दी है। 1986 से पहले ग्रेजुएट की
डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को अब ब्रिज कोर्स नहीं करना पड़ेगा। वह
बिना किसी एडशिनल कोर्स के सीधे मास्टर डिग्री के लिए पढ़ाई कर सकते हैं। दरअसल,
1986 से पहले ग्रेजुएट कोर्स दो वर्ष के होते थे। बीए, बीकॉम और बीएससी की
डिग्री लेने के लिए विद्यार्थियों को दो वर्ष ही पढ़ना होता था। इसके बाद
इन नियमों में
दीवारों पर सिलेबस नहीं लिखा तो वेतन नहीं
प्रदेश सरकार ने प्राइमरी स्कूलों के मुखिया व प्रभारी का वेतन रोक दिया
है। पगार अब तभी मिलेगी जब स्कूलों की दीवारों पर पहली से पांचवीं कक्षा तक
के छात्रों के लिए हिंदी, अंग्रेजी व गणित के पाठ लिखे होंगे। अधिगम
संकेतक यानि लर्निग इंडीकेटर को स्कूल मुखिया या इंचार्ज को अपनी जेब से
पैसा खर्च कर लिखाना होगा, क्योंकि विभाग ने इसके लिए स्कूलों को कोई बजट
आवंटित नहीं किया है। छह हजार से अधिक प्राइमरी स्कूल
फर्जी अनुभव: आरोही स्कूलों के तीन प्रिंसिपलों को शो कॉज नोटिस
स्कूल शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के तीन आरोही स्कूलों की प्रिंसिपलों को भर्ती के दौरान फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र देने पर शोकाज नोटिस जारी किया है। विभाग ने नियुक्ति के दौरान कागजातों की जांच पड़ताल करने वाली स्क्रूटनी कमेटी के सदस्यों से भी जवाब मांगा है। स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक वर्मा ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है, आगे की कार्रवाई शिक्षा विभाग को करनी है। अर्बन एस्टेट निवासी जगदीश ने 30 मार्च 2015 को
Sunday, August 30, 2015
46 Officer Jobs in SEBI (Last date 22/09/15)
Name of the Post: Officer Grade-A (Assistant Manager)
Total
no. of Posts: 46
Posts [General-32, Legal-09, Engineering (Civil) Technical-01, Official
Language-02, Research-02]
Selection Process:
Online
Examination and Interview
Location: Securities and Exchange Board of India
(SEBI)
Educational Qualifications: Masters Degree in
Economics or Commerce/ Bachelors Degree in Law/ Bachelor’s degree in Civil
Engineering with minimum 60% marks/ Masters Degree in Hindi or Statistics or Economics
or Commerce with 55%.
Last date: 22/09/2015 (APPLY ONLINE)
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
For
getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT
BULLETIN” by
clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each
and every field.
1227 Revenue Patwaris in Punjab (Last date 15/09/15)
Name of the Post: Revenue Patwari
Total
no. of Posts: 1227 Posts
Selection Process:
Candidates
will be selected based on written test (First Stage & Second Stage Test).
Location: Department of Revenue, Rehabilitation
& Disaster Management, Punjab
Educational Qualifications: Bachelor’s degree in any
discipline from a recognized university & 120 Hours Course with relevant
experience.
Last date: 15/09/2015 (APPLY ONLINE)
248 Paramedical jobs in Bharat Coking Coal (Last date 14/09/15)
Name of the Post: Various Paramedical Posts
Total
no. of Posts: 248
Posts [Staff Nurse-91, Junior Technician-30, Technician (Audiometry) Trainee-13,
Technician Refraction/ Optometry) Trainee-06, Technician (Dental) Trainee-04, Physiotherapist
(Trainee)-06, Technician (Dietician) Trainee-05, Technician ((Pathological)
Trainee-30, Technician Radiographer) Trainee-24, Pharmacist (Trainee)-25, Accountant-14]
1330 Medical/ Paramedical Jobs in Telangana under RBSK (Last date 16/09/15)
Name of the Post: Various Medical/ Para Medical posts
Total
no. of Posts: [MBBS
Medical Officer-300, Ayush Medical Officer-300, ANM-300, Pharmacist-300, Pediatrician-10,
Dental Medical Officer-10, Staff Nurse-10, Physiotherapist-10, Psychologist-10,
Optical Specialist-10, Special Educator-10, Social Worker-10, Lab Technician-10,
Dental Technician-10, DEIC Manager-10]
Saturday, August 29, 2015
धीरे धीरे आगे खिसक रहे पंचायत चुनाव
हरियाणा में पंचायत चुनाव धीरे-धीरे आगे खिसकते जा रहे हैं। राज्य सरकार
द्वारा विधानसभा के मानसून सत्र में शैक्षणिक योग्यता पर बिल लाने संबंधी
हलफनामा देने के बाद पंचायत चुनाव अक्टूबर में होने की संभावनाएं बन गई
हैं। 1पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 14 सितंबर
को तय की है। यदि तारीखें आगे बढ़ीं तो पंचायत चुनाव अक्टूबर के बाद भी जा
सकते हैं। भाजपा सरकार राजनीति में शुचिता लाने
पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता पर बिल लाएगी सरकार
पंचायत चुनाव में सरपंच पद की उम्मीदवारी के लिए
दसवीं पास की शर्त पर पक्की मुहर लगाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक्ट लागू
करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार आगामी मानसून सत्र के दौरान
विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में शुक्रवार को
शैक्षणिक योग्यता तय करने पर रोक संबंधी मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी
वकील ने हाईकोर्ट में यह जानकारी दी। जस्टिस एसके
Friday, August 28, 2015
230 SI/ HC/ CT jobs in BSF (Last date 15/09/15)
Name of the Post: Sub Inspector/ Head Constable/ Constable (Crew)
Total
no. of Posts: 230 Posts (SI-Workshop-02, Master-08, Engine Driver-13; HC-Master-69, Engine Driver-68,
Workshop-04; CT Crew-66)
Selection Process:
Candidates
will be selected based on written test, documentation & physical
measurement, physical efficiency test, trade test, interview, medical
examination.
Location: Border Security Force (BSF)
Become an SSC Officer in Indian Navy (Last date 12/09/15)
Name of the Post: Short Service Commissioned (SSC) Officer
(Unmarried Men/ Women)
Total
no. of Posts: Not Defined
Selection Process:
Candidates
will be selected based on academic merit, SSB interview (Intelligence test,
Picture Perception, Discussion test, Psychological test, Group test &
interview), Medical examination.
Location: Executive and Technical Branches of the
Indian Navy.
Educational Qualifications: BE/ B. Tech Degree with
minimum 65% marks in aggregate from a recognized university in relevant
525 Act Apprentice jobs in Eastern Railways (Last date 28/09/15)
Name of the Post: Act Apprentice
Total
no. of Posts: 525 Posts [Fitter-228, Machinist-18,
Painter (G)-60, Welder (G & E)-75, Turner-18, Electrician-95, Refrigeration
& Air conditioning (Mech)-03, Wireman-28]
Selection Process:
Candidates
will be selected based on academic merit, medical exam.
Location: Eastern Railway of India.
Educational Qualifications: Matriculation
(Matriculate or 10th Class in 10+2 examination system) with 50% marks on
average with ITI certificate from an institute affiliated to NCVT compulsory in
relevant trade.
651 Clerical Jobs in Indian Railways (Last date 21/09/15)
Name of the Post: Various
Total
no. of Posts: 651 Posts [Jr. Clerk cum
Typist-301, Accounts
Clerk cum Typist-55, Trains Clerk-29, Commercial Clerk-86, Ticket Examiner-180]
Selection Process:
Not
Defined
Location: Indian
Railways
Educational Qualifications: 12th (+2 stage) or its
equivalent examination from recognized Board/ University/ Institute and typing
speed of 30 wpm in English or 25 wpm in Hindi.
216 Jobs of various grades through UPSC Advt. No. (Last date 10/09/15)
Name of the Post: Various
Total
no. of Posts: 216
Posts [Economic Officer-01, Medical Officer/ Research Officer-10, Company
Prosecutor-05, Additional Director-01, Joint Director-01, Director-02, Anthropologist-01,
Assistant Anthropologist-06, Assistant Keeper-02, Assistant Professor-09, Senior
Scientific Officer-05, Dental Surgeon-10, Factory Manager-01, Deputy Director-02,
Training Officer-02, Assistant Government Advocate-03, Assistant Legislative
Counsel-01, Superintending Mining Geologist-01, Deputy Ore
456 Posts in Military Engineering Services (Last date 28/09/15)
Name of the Post: Military Engineering Services (MES)
Total
no. of Posts: 456 Posts [Assistant Draughtsman-100, Supervisor
Barrack & Store (Supvr B/S)-78, Civil Motor Driver (OG)-89, Chowkidar-77, Safaiwala-43,
Chowkidar (Khansama)-35, Meter Reader-17, Caneman-17]
Selection Process:
Candidates
will be selected based on test & interview
221 Faculty positions at AIIMS Jodhpur (Last date 13/09/15)
Name of the Post: Professor, Additional Professor,
Associate Professor & Assistant Professor
Total
no. of Posts: 221
Posts [Professor-37, Additional Professor-36, Associate Professor-61, Assistant
Professor-87] in various disciplines
Selection Process:
Shortlisted
candidates will be called for interview.
Location: All India Institute of Medical Sciences
(AIIMS), Jodhpur
Educational Qualifications: A medical qualification
included in the I or II schedule or part II of the third schedule to the Indian
medical
अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में 4 को पीएम करेंगे मन की बात
एक बार फिर इस शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर सहित
हरियाणा के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों से रूबरू
होंगे। साथ ही 4 सितंबर को रेडियो, एजुसेट व टीवी पर प्रसारण के माध्यम से
देश के कर्णधारों को पीएम संबोधित करेंगे। वहीं दिल्ली में होने वाले
शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में हरियाणा से भी विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
पौने दो घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन एवं अन्य
चैनलों पर भी किया जाएगा। उक्त पीएम का भाषण स्कूलों में विद्यार्थियों को
सुनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र भेजा
गया है। साथ ही उन्हें बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा दिशा
निर्देश दिए गए है। तमाम डीईओ को आदेश दिए गए है कि वे जिन स्कूलों में
एजुसेट है, वहां एजुसेट के जरिये बच्चों को पीएम का भाषण सुनाएं। साथ ही
एमडीयू की दूरस्थ शिक्षा की मान्यता मझधार में
रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) की
मान्यता मझधार में फंस गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन न तो नए दाखिले कर पा
रहा और न सरकार से शिक्षकों की भर्ती के लिए हरी झंडी मिल रही। इससे जहां
हजारों विद्यार्थी दाखिले से वंचित हैं, वहीं विवि की आर्थिक स्थिति भी
गड़बड़ा सकती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मदवि के दूरस्थ शिक्षा
निदेशालय की मान्यता रद कर दी है। इसका कारण
स्कूल खेलों से पहले खरीद सकेंगे सामान
हरियाणा के सरकारी स्कूल अब ब्लॉक, जिला व राज्य स्तरीय खेलों से पहले
जरूरी सामान खरीद सकेंगे। शिक्षा निदेशालय ने काफी जिलों के स्कूलों के लिए
पांच करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। बाकी बचे जिलों को खेल शुरू होने
से पहले फंड उपलब्ध कराया जाएगा। अभी तक स्कूलों को सामान खरीदने के लिए
समय पर बजट नहीं मिलता था। स्कूल प्रबंधन को सामान न होने से खेलों की
तैयारी में काफी दिक्कत आती थी। स्कूलों में
पांच महीने से बिना वेतन मिले काम कर रहे 7000 लेक्चरर्स
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवारत सात हजार प्राध्यापकों को पांच महीने
से वेतन नसीब नहीं हुआ है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत आवंटित
बजट का उचित प्रबंधन न होने के कारण प्राध्यापक खाली जेब हैं। डाइट
संस्थानों में कार्यरत प्राध्यापकों को भी दो-तीन माह से तनख्वाह नहीं मिली
है। शिक्षा निदेशालय में चक्कर काट कर थक चुके प्राध्यापकों के वेतन
को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। स्कूल लेक्चरर
HBSE: एक पेपर लीक होने के बाद पड़ा 38 लाख में
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को एक पेपर लीक होने पर केवल मानसिक परेशानी
ही नहीं होती, बल्कि उसकी जेब भी अच्छी खासी ढीली होती है। इसी साल मार्च
में बारहवीं के अंग्रेजी के पेपर लीक होने पर शिक्षा बोर्ड को पौने अड़तीस
लाख की चपत लगी थी। इसका खुलासा खुद शिक्षा बोर्ड ने आरटीआई के एक जवाब में
दिया है।
पंद्रह एमपीएचडब्ल्यू कॉलेजों की होगी जांच
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है
कि प्रदेश में कांग्रेस की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार द्वारा की गई
अनियमितताओं में एक और मामला शामिल हो गया है। इसमें हुड्डा सरकार के दौरान
मंजूर किए गए 15 से अधिक संदेहास्पद पुरुष एमपीएचडब्ल्यू कॉलेजों का
निरीक्षण करवाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने
बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के चहेतों ने आचार संहिता लगने से
कुछ ही दिन पहले अगस्त-सितंबर माह में पुरुष
Thursday, August 27, 2015
245 Jobs in UP Sahakari Seva Mandal (Last date 18/09/15)
Name of the Post: Senior Branch Manager, Junior Branch
Manager, Programmer cum Data Entry Operator & Clerk/ Cashier
Total
no. of Posts: 245
Posts [Senior Branch Manager-13, Junior Branch Manager-88, Programmer cum Data
Entry Operator-01, Clerk/ Cashier-143, Clerk/ Cashier/ Computer Operator-01]
Selection Process:
Written
test & Interview
Location: Uttar Pradesh Sahakari Sansthagat Seva
Mandal
258 Field Officers and Accountants in UP Sahakari Seva Mandal (Last date 13/09/15)
Name of the Post: Assistant Field Officer/ Assistant Branch
Accountant
Total
no. of Posts: 258
Posts [Assistant Field Officer-125, Assistant Branch Accountant-133]
Selection Process:
Written
test & Interview
Location: Uttar Pradesh Sahakari Sansthagat Seva
Mandal
Educational Qualifications: Degree from recognized
from University.
Last date: 13/09/2015 (APPLY ONLINE)
211 Assistant Jobs in Uttar Pradesh Vidyut Utpadan Nigam (Last date 21/09/15)
Name of the Post: Assistant Accountant, Office Assistant –
III & Laboratory Assistant
Total
no. of Posts: 211
Posts [Assistant Accountant-23, Office Assistant III-148, Office Assistant III
(Accounts)-19, Laboratory Assistant-21]
Selection Process:
Written
test (Computer based Test (CBT)), Typing test for Office Assistant, Interview
Location: Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam
Limited (UPRVUNL)
193 Airline Attendants in Air India (Last date 02/09/15)
Name of the Post: Airline Attendant (Unmarried)
Total
no. of Posts: 193 Posts
Selection Process:
Group
Dynamics test, Personality Assessment, Personal Interview, Pre-employment
Medical Examination/ Previous Employment References.
Location: Air India Charters
Limited
Educational Qualifications: 10+2 from a recognized
Board/ University.
Last date: 02/09/2015 (APPLY ONLINE)
725 Drivers in Haryana State Transport (Last date 17/09/15)
Name of the Post: Heavy Passenger Transport Vehicle Driver
Total
no. of Posts: 725
Posts [Ambala-04, Chandigarh-74, Karnal-20, Jind-26, Kaithal-07, Sonipat-45, Yamuna
Nagar-18, Delhi-23, Kurukshetra-35, Panipat-19, Gurgaon-166, Hisar-26, Rewari-15,
Bhiwani-23, Sirsa-04, Faridabad-19, Fatehabad-12, Jhajjar-10, Narnaul-22, Charkhi
Dadri-26, Faridabad (City Bus Service)-131]
Subscribe to:
Posts (Atom)