Thursday, December 15, 2016

HSSC क्लर्क पेपर लीक काण्ड: रोहतक का एकेडमी संचालक जितेंद्र और आंसर-की पहुंचाने वाले अनिल का दोस्त पुनित भी गिरफ्तार

एचएसएससी की क्लर्क भर्ती परीक्षा में आंसर-की लीक मामले में बुधवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। रोहतक की यूनिवर्सल एकेडमी संचालक जितेंद्र सिवाच और भिवानी पब्लिक सेंटर में जैमर कंपनी का फर्जी आईकार्ड पहनकर आंसर-की पहुंचाने वाले अनिल पंघाल के दोस्त भिवानी के पतराम गेट निवासी पुनित सागर
को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुनित बीएससी बीएड टीचर है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो रोहतक के भैणी चंद्रपाल निवासी जितेंद्र ने फर्जी आईकार्ड के लिए जैमर कंपनी इनोवेटिव के सुपरवाइजर भिवानी के शांति नगर निवासी अजय जांगड़ा से प्रति परीक्षार्थी 60 हजार रु. में सौदा किया था। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। जितेंद्र को पता था कि पुलिस उसके गांव या रोहतक में छापेमारी करेगी। इसलिए चकमा देने के लिए वह भिवानी में आकर छिप गया। एसआईटी ने उसकी पहचान खुफिया तंत्र को दे दी थी। इसके चलते बुधवार शाम जब वह घंटाघर में घूम रहा था तो सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी इंचार्ज विजय देशवाल ने बताया कि उनसे पूछताछ के बाद ही मास्टरमाइंड का पता चलेगा। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.