दिल्ली यूनिवर्सिटी मे आयोजित ऑल इंडिया हेल्थ यूनिवर्सिटीज वाइस चांसलर कांक्लेव में पहुंचे भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉक्टर जगदीश प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को हाइटेक बनाने पर पूरा जोर दे रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही ई-संसाधनों के लिए सभी विश्वविद्यालयों को एक पासवर्ड दिया जाएगा। जिससे कोई भी डॉक्टर व छात्र विश्वविद्यालय में जनरल व अन्य चिकित्सा जगत की
पुस्तकें ऑनलाइन पढ़ सके। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि डॉक्टर और छात्र अपने को अपडेट रख सके। इससे रिसर्च के लिए भी डॉक्टर को खूब मदद मिलेगी। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि जो भारतीय विदेशों में उपचार कराते है जल्द ही उन्हें विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि विदेश के लोग भारत में आकर अपना उपचार कराया करेंगे। छठे कांक्लेव का शुभारंभ स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक प्रो. जगदीश प्रसाद, यूजीसी के सेकेट्ररी प्रो. जसपाल एस संधू, एआइएचएसयू के अध्यक्ष प्रो. अरुण वी जामकर, एनबीई के कार्यकारी निदेशक डॉ. बिपिन बत्र, कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान यूजीसी के सेक्रेटरी प्रो. जसपाल एस संधू, एनबीइ के कार्यकारी निदेशक डॉ. बिपिन बत्र, आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी रवि राजू, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजा बाबू पंवार, पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज बहादुर, चेन्नई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी शांताराम, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रवि कांत, केरला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमकेसी नॉयर, रॉयपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जीबी गुप्ता, कुलपति डॉ. भाभातोष बिश्वास, जबलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीपी लोकवानी, कुलसचिव डॉ. सरला हुड्डा, निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता, पीजीआइडीएस के प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, डीन छात्र कल्याण डॉ. एमसी गुप्ता समेत एनबीइ, डीसीआइ, पीसीआइ के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.