सीएममनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को हरियाणा ब्यूरोक्रेसी में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए 6 आईएएस अफ़सरों के तबादले किए हैं। खट्टर ने अपने प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव कौशल को बदलकर उनकी जगह आर. के. खुल्लर पर भरोसा जताया है। खुल्लर अभी सीएम के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं। कौशल को वित्त विभाग का
ज़िम्मा सौंपा गया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इनके साथ ही वित्त विभाग के मौजूदा एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी पी. के. दास को अब गृह विभाग का ज़िम्मा सौंपा गया है। जबकि गृह विभाग के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी पी. के. महापात्रा को स्वास्थ्य विभाग में लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी आर. आर. जोवेल को अभी पदस्थापन के इंतज़ार में रखा गया है। इसी तरह कृषि विभाग के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी धनपत सिंह को अब साइंस एंड टेक्नोलोजी डिपार्टमेंट का एसीएस बनाया गया है। जबकि उनकी पोस्ट एसीएस कृषि का पशुपालन विभाग के एसीएस वी. एस. कुंडू को एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।
पीएससीएमसंजीव कौशल को बदले जाने की चर्चाएं पिछले कई दिनों से चल रही थीं। इसकी वजह यह थी कि उनका प्रमोशन एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी के पद पर हो गया था। उनकी कार्यशैली को लेकर भी कुछ मंत्रियों और अफ़सरों में नाराज़गी थी। एसीएस हैल्थ आर आर जोवेल को हटाने की वजह सीधे तौर पर सीएमओ के अफ़सरों से टकराव मामाजी रहा है। उन्होंने शुक्रवार को प्रदेशभर के सिविल सर्जन्स और अन्य अफ़सरों को आदेश दिए थे कि वे सीएमओ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम देख रहे जी. एल. सिंघल और एडिशनल पीएस सीएम राकेश गुप्ता की वीडियो कांफ्रेंसिंग में बिना अनुमति नहीं जाएँगे। रक्सिल दवा मामले की सीबीआई जाँच कराए जाने को लेकर एसीएस धनपत सिंह की कार्यशैली से कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ खुश नहीं थे। खुल्लर का पीएस सीएम बनना काफ़ी पहले से ही तय था, क्योंकि उन्हें केंद्र से इसीलिए लाया गया था। बाद में उन्हें स्पेशल पीएस सीएम बनाया गया। इसी तरह पी. के. महापात्रा की कार्यशैली से भी अधिकतर मंत्री, एमएलए और भाजपा कार्यकर्ता ख़ुश नहीं थे।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.