Sunday, November 15, 2015

अब डाकघर देगा 1999 रुपए में मोबाइल और 1999 रुपए का टॉकटाइम मुफ्त, बीएसएनएल के साथ टाईअप

अब डाक विभाग उपभोक्ताओं को 1999 रुपए में मोबाइल फोन बेचेगा। इसके लिए विभाग ने बीएसएनएल से टाइअप किया है। इस योजना से विभाग की आमदनी तो बढ़ेगी ही, साथ में डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा। फिलहाल यह स्कीम बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए है। योजना का शुभारंभ पहले प्रदेश के मुख्य
डाकघरों में किया गया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।विभाग के अनुसार ट्रायल बेस पर पेंटा कंपनी के 50 मोबाइल फोन आए हैं। एक मोबाइल सेट की कीमत 1999 रुपए है। स्कीम के तहत बीएसएनएल उपभोक्ता को इतना ही फ्री टॉकटाइम मिलेगा। पहले दिन तीन मोबाइल फोन की बिक्री हुई है। 
नहीं भरना होगा कोई फॉर्म: विभागीयअधिकारियों के अनुसार मोबाइल लेने के लिए कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। उपभोक्ता अपनी आईडी देकर कैश पेमेंट पर ले सकता है। मोबाइल लेने पर उपभोक्ता को 20 माह तक 100 रुपए का टॉकटाइम फ्री मिलता रहेगा। इस मोबाइल फोन में 11 फीचर हैं। इंटरनेट, ब्लूटूथ से शेयर गाने, फिल्म और फाइल्स, डबल सिम डबल स्टेंडबाई, ऑडियो प्लेयर, कैमरा, 1800 एमएएच की बैटरी, एलईडी टॉर्च, एफएम रेडियो, तीन इंच की स्क्रीन, जावा गेस मोबाइल ट्रेकर शामिल हैं।  
उपभोक्ताओं के लिए अच्छी योजना है। सिर्फ बीएसएनएल उपभोक्ता ही इसका लाभ ले सकता है। योजना प्रदेश के जिला के हेड ऑफिसों में शुरू की गई है। विभाग की ओर से जितने का मोबाइल दिया जाएगा। उपभोक्ता को उतने का ही फ्री टॉकटाइम भी दिया जाएगा। -जेकेगुलाटी, अधीक्षक, डाकघर, अम्बाला 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.