Friday, September 4, 2015

अव्यवस्था: स्कूल में शराबी चौकीदार ने बच्चों को पीटा

शराब के नशे में धुत एक चौकीदार ने मास्टर बन स्कूल में बच्चों पर जमकर डंडे बरसाए। ढाई घंटे चले हंगामे में चौकीदार ने छात्राओं को भी नहीं बख्शा। कमरे में बंद करने पर भी शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया और जमकर गाली दी। पिटाई के कारण किसी बच्चे के कान से खून निकला तो किसी के हाथ से। कुल छह बच्चे चौकीदार की बर्बरता का शिकार हुए हैं। मामला जनता कॉलोनी स्थित राजकीय मिडिल माध्यमिक विद्यालय
का है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीईओ वीरेंद्र मलिक ने कहा कि बच्चों और चौकीदार का मेडिकल कराया जा रहा है। अब शुक्रवार को मेडिकल रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद ही चौकीदार को सस्पेंड किया जाएगा। बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे शिक्षिका रामरती छठी कक्षा को पढ़ा रहीं थीं। इसी बीच बच्चों का शोर सुनकर नशे में धुत चौकीदार राजबीर झल्लाता हुआ क्लास में घुस गया। उसने शिक्षिका के हाथ से डंडा छीनकर एक-एक कर बच्चों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। जब शिक्षिका ने उसे रोकना चाहा तो उसे भी धक्का मारकर गिरा दिया। 5वीं, 7वीं और 8वीं कक्षा में से कुछ शिक्षक दौड़कर आए और चौकीदार से बच्चों को बचाने लगे। तब तक वह छह बच्चों को शिकार बना चुका था। उसने किसी बच्चे के हाथ पर डंडा मारा तो किसी के कान पर जोरदार तमाचा जड़ा। इससे बच्चे चोटिल हो गए। स्कूल में हो रहे हंगामे की आवाज सुनकर कॉलोनी के कुछ लोग भी अंदर पहुंचे। शिक्षकों ने कॉलोनीवासियों की मदद से शराबी चौकीदार को पकड़ा और तुरंत उसे कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान उसने शिक्षकों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। स्कूल प्रशासन ने शिवाजी कॉलोनी थाना और शिक्षा अधिकारियों को हंगामे की सूचना दी। खबर लिखे जाने तक बच्चों को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया था।
साभार: अमर उजाला समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.