इंटरनेट पर हर कोई अपनी पसंद का काम कर सकता है। अगर आप कोई नई चीज सीखना चाहते हैं तो इंटरनेट पर कई ऐसी चीजें हैं जो फ्री में सीखी जा सकती हैं। हम ऐसे कोर्सेस की बात कर रहे हैं जिनके लिए आम तौर पर आपको पैसे देने होते और ऑनलाइन फ्री में सीखी जा सकती हैं।
फोटोग्राफी: कहां मिलेंगी बेस्ट टिप्स-
- www.photographycourse.net
- www.dpreview.com/glossary
- www.photo.net/learn
- Photography Tutorials (ऐप)
बेसिक फोटोग्राफी टिप्स और ट्रिक्स के लिए फोटोग्राफी कोर्स.नेट सबसे बेहतर वेबसाइट साबित हो सकती है। इस साइट पर ऐड्स नहीं मिलते और यूजर्स को अपने हिसाब से सीखने का मौका मिलता है। इसके अलावा, photo.net/learn पर आर्टिकल्स, ट्यूटोरियल्स सब फोटो प्रोफेशनल्स के जरिए अपलोड किए जाते हैं। ये सभी रेग्युलर अपडेट होते हैं। इसके अलावा जब फोटोग्राफी के बेहतर शॉट्स की जानकारी चाहिए हो तो DP रिव्यू एक अच्छी साइट साबित हो सकती है। ऐप की बात करें तो फोटोग्राफी ट्यूटोरियल्स (by Anton Gregory) एक अच्छा ऐप है।
कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग: कहां मिलेंगी बेस्ट टिप्स:
- www.codeacademy.com
- Treehouse (iOS ऐप)
जावास्क्रिप्ट, jquery, PHP, पायथॉन, रूबी जैसी कम्प्यूटर लैंगुएज सीखने के लिए www.codeacademy.com एक अच्छी वेबसाइट साबित हो सकती है। ये इंटरएक्टिव वेबसाइट सभी का स्टेप बाय स्टेप विवरण देती है। इसके अलावा, शॉर्टकट्स और बाकी इंस्ट्रक्शन भी बताए जाते हैं। आपको इसके लिए साइन अप करने की भी जरूरत नहीं है। हां, अगर आप अपनी लर्निंग का ट्रैक रखना चाहते हैं तो साइन अप करना जरूरी है। इसके अलावा, Treehouse नाम का एक ऐप C, HTML, CSS, JavaScript, PHP, Ruby और SQL जैसी कम्प्यूटर लैंगुएज सीखा सकता है। इस ऐप की मदद से वीडियो ट्यूटोरियल और कॉन्स्टेंट अपडेट्स भी मिलेंगी।
नई भाषा: कहां मिलेंगी बेस्ट टिप्स:
- www.openculture.com
- Duolingo (एंड्रॉइड और iOS ऐप)
आप कौन सी भाषा अभी बोलते हैं इससे बहुत फर्क पड़ता है कि नई भाषा आप कितनी जल्दी सीख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप इंग्लिश बोलते हैं तो आपके लिए स्पैनिश या रशियन सीखना ज्यादा आसान होगा। www.openculture.com एक ऐसी वेबसाइट है जिससे नए यूजर्स को एक बेहतर स्टार्ट मिल सकता है। Duolingo ऐप एंड्रॉइड और iOS यूजर्स को स्पैनिश, इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, पोर्चुगीज, इटैलियन सिखा सकता है। बाकी लोकप्रिय सर्विसेज जैसे Live Mocha और Lang-8 भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
कुकिंग: कहां मिलेंगी बेस्ट टिप्स:
- www.simplyrecipes.com
- All Recipes और Epicurious (ऐप्स)
- www.reluctantgourmet.com
'How to cook'
कुकिंग एक ऐसी आर्ट है जिसमें लोगों का मन लगे तो वो पारंगत हो सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स मिल जाएंगी जिनसे कुकिंग सीखी जा सकती है। कुकिंट टिप्स और ट्रिक्स के लिए www.simplyrecipes.com एक अच्छी वेबसाइट साबित हो सकती है। इसके अलावा, www.reluctantgourmet.com और 'How to cook' ये दोनों ही आपको अच्छी टिप्स दे सकती हैं। ऐप्स के मामले में All Recipes और Epicurious दो बेस्ट फ्री ऐप्स हैं जो यूजर्स को अच्छी रेसिपी, वीडियो ट्यूटोरियल और फोटोज दिखा सकते हैं।
आर्टिस्टिक स्किल्स: कहां मिलेंगी बेस्ट टिप्स:
- www.artyfactory.com
- www.thevirtualinstructor.com
- www.instructables.com
- How to Draw by ArtelPlus (ऐप)
आर्ट सीखने के लिए कोई भी प्लेटफॉर्म सही हो सकता है। जरूरत सिर्फ लगन की है। अगर आप ड्रॉइंग सीखना चाहते हैं तो artyfactory.com एक अच्छी वेबसाइट साबित हो सकती है।
इसके अलावा,thevirtualinstructor.com आर्ट लेसन, ट्यूटोरियल, आर्टिकल्स, वीडियो सभी कुछ देती है।
सेल्फ डिफेंस:
कहां मिलेंगी बेस्ट टिप्स:
- Lifehacker
- Self Defense Trainer by Bizapp Media (ऐप)
इंटरनेट पर सेल्फ डिफेंस की टिप्स भी सीखी जा सकती हैं। लाइफ हैकर एक ऐसी वेबासइट है जिसमें पेज वाइस टिप्स और ट्रिक्स मिलेंगी जिसमें यूजर्स अपने हिसाब से कई चीजें सीख सकते हैं।
इसके अलावा, अगर आप किसी ऐप को देखना चाहें तो सेल्फ डिफेंस ट्रेनर ऐप एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
डांस: कहां मिलेंगी बेस्ट टिप्स:
इस पोस्ट में दी गई बाकी चीजों से ज्यादा डांस में देखना जरूरी होता है। ऐसे में यूट्यूब सबसे बेस्ट साइट साबित हो सकती है जिसमें कई डांसिट ट्यूटोरियल मिल सकते हैं। इसके अलावा, dancetothis.com भी एक अच्छी वेबसाइट है। इस वेबसाइट में हिपहॉप, पॉप, स्ट्रीट, ब्रेक डांस, क्रम्पिंग, बॉलरूम डांस और बहुत सी चीजें मिल सकती हैं।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.