नर्सरी दाखिले के बाद अब पुलिस ने दिल्ली
यूनिवर्सिटी के नामी कॉलेजों में फर्जी ढंग से दाखिला कराने वाले गैंग का
बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में गैंग के सरगना सुनील पंवार
उर्फ गुरुजी (41), अरबिंदो कॉलेज के छात्र मो. जुबैर (25), प्रवीण झा (35)
और सेक्टर-29, नोएडा निवासी रंचित खुराना (30) को गिरफ्तार किया है। कम
अंकों के चलते जिन छात्रों का दाखिला नहीं हो पाता था, यह लोग फर्जी कागजात
तैयार
Disclaimer: हमारे इस वेबपेज पर सभी समाचार विश्वसनीय स्रोतों से लेकर प्रकाशित किए जाते हैं। परन्तु फिर भी किसी गलत सूचना के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। पाठकगण समाचारों व सूचनाओं की पुष्टि अपने स्तर पर कर लें।
Friday, July 31, 2015
जेबीटी भर्ती पर रोक जारी
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में जूनियर बेसिक
टीचर (जेबीटी) की भर्ती पर केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (कैट) की ओर से
लगी रोक जारी है। वीरवार को कैट में मामले में सुनवाई थी, लेकिन
शिकायतकर्ता पक्ष के वकील पेश नहीं हो सके। इस कारण कैट ने इसकी सुनवाई 11
अगस्त के लिए टाल दी है। इससे पहले कैट ने कहा था कि शिक्षा विभाग जेबीटी
के नियुक्ति पत्र तब तक जारी न करे जब तक कि सीटों का विवाद नहीं सुलझ
जाता।
गेस्ट टीचरों को पुनर्विचार याचिका दायर करने की छूट
हरियाणा सरकार की ओर से नौकरी से बाहर किए गए सरप्लस गेस्ट टीचरों को एकल
बेंच के खिलाफ दाखिल अपील में डिवीजन बेंच से कोई राहत नहीं मिली है। गेस्ट
टीचरों ने कहा है कि वह सरप्लस नहीं हैं, सरकार के कुछ अधिकारियों की ओर
से एकल बेंच में पेश किए गए आंकड़ों और जवाब में परस्पर विरोधाभास है। यह
आतंकियों के निशाने पर कहीं स्कूल के बच्चे तो नहीं थे
पंजाब के गुरदासपुर में बीते सोमवार को हुए आतंकी
हमले की दहशत से लोग उबर भी नहीं पाए है कि बृहस्पतिवार को फिर से बम
मिलने पर सनसनी फैल गई। बम बस अड्डे के पास की गली में काले रंग के लिफाफे
में था। बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है। मालूम हो कि इस गली
के एक ओर डीएवी हाई स्कूल और दूसरी तरह पुलिस रिहायशी क्वार्टर हैं। बृहस्पतिवार
दोपहर सवा बजे किसी ने पुलिस को सूचना
57000 फर्जी दाखिलों से हुआ नुकसान भुगतना पड़ेगा शिक्षकों को
प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों को रिकॉर्ड में छात्रों की फर्जी संख्या
दिखाना महंगा पड़ने वाला है। फर्जी छात्रों पर दाखिला से लेकर नाम कटने तक
मिड-डे मील और अन्य सुविधाओं पर जितनी भी राशि खर्च हुई है, स्कूल शिक्षा
विभाग उसे प्राथमिक शिक्षकों से वसूल करेगा। विभाग ने स्कूलों की जांच में
57 हजार चार सौ छात्रों का
बनती दिख रही है कंप्यूटर शिक्षकों की बात
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के दरवाजे नौकरी से हटाए जा चुके कंप्यूटर
शिक्षकों के लिए एक बार फिर खुल सकते हैं। लंबे आंदोलन को देखते हुए सरकार
बीच का रास्ता निकालने में जुट गई है। उनको डीसी रेट व पुराने सिस्टम के
तहत ही रखने पर भी विचार किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को शिक्षकों के पांच
सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव से दो घंटे तक
वार्ता हुई। इसमें शिक्षकों का अनुबंध बढ़ाने सहित अनेक
अतिथि अध्यापकों को कोर्ट की कड़ी फटकार: वकील याचिका वापस ली
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने अतिथि अध्यापकों को कड़ी फटकार लगाते हुए
उनको राहत देने से इंकार कर दिया। हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए
उन्हें सिंगल बेंच में अपील करने की छूट दे दी। हटाए गए 4073 सरप्लस अतिथि
अध्यापकों ने एकल पीठ के आदेश के खिलाफ द्वि-सदस्यीय पीठ के समक्ष अपील की
थी। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली द्वि-सदस्यीय पीठ ने बृहस्पतिवार
को इस पर सुनवाई की। अतिथि
शिक्षाधिकार अधिनियम के पालन हेतु राज्य शिक्षा सलाहकार समिति
हरियाणा में शिक्षा का अधिकार कानून का पूरी तरह से अनुपालन कराने के लिए
शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय राज्य शिक्षा
सलाहकार समिति गठित की गई है। समिति आरटीइ के सभी प्रावधान को सही तरीके से
लागू हों, इसकी निगरानी भी करेगी। शिक्षा का मौलिक अधिकार कानून में
समिति
Thursday, July 30, 2015
कोर्ट की गेस्टों को दो टूक: नई भर्ती कर अन्य गेस्टों को भी जल्दी से जल्दी हटाने को कहा
आज 4073 सरप्लस गेस्ट मामले में जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली डबल
बेंच में सुनवाई हुई। अतिथि अध्यापको की तरफ से सीनियर वकील राजीव आत्मा
राम,नरेंद्र हुड्डा व वीरेंद्र राणा पैरवी के लिए आए जबकि पात्र अध्यापकों
की और से अधिवक्ता जगबीर मलिक ने पैरवी की। 2 घण्टे की सुनवाई में जस्टिस
सूर्यकांत की बेंच ने अतिथि अध्यापको पर कई बार कड़ी टिप्पणी की। बेंच ने
कहा कि कोर्ट के आदेशों का सम्मान करने सीखे
831 Excise Constables in Bihar (Last date 28/08/15)
Name of the Post: Excise Constable
Total
no. of Posts: 831 Posts
Selection Process:
Through
Central
Selection Board of Constable (CSBC), Patna (Bihar)
Location: Excise
department Bihar
Educational Qualifications: Intermediate (10+2)/
equivalent.
Last date: 28/08/2015 (APPLY ONLINE)
71 Posts of Naib Tehsildar and Company Secretary in Haryana (Last date 22/08/15)
Name of the Post: Naib Tehsildar and Company Secretary
Total
no. of Posts: 71 Posts (Naib Tehsildar-70,
Company Secretary-01)
Selection Process:
Through
Haryana Public Service Commission (HPSC)
Location: Haryana
Govt.
Educational Qualifications: Graduation of a
recognized University & Knowledge of Hindi/ Sanskrit up to Matric standard or
higher for Naib Tehsildar, Degree from Indian Institute of Company Secretaries
& Three year experience as Company Secretary in public undertaking/
public limited company for
68 posts of various categories in National Institute of Open Schooling (Last date 04/08/15)
Name of the Post: Director (Vocational Education, Student
Support Services), Assistant Director, Section Officer, EDP Supervisor,
Assistant, Stenographer, Junior Assistant
Total
no. of Posts: 68
Posts [Director (Vocational Education)-01, Director (Student Support Services)-01,
Assistant Director-01, Section Officer-01, EDP Supervisor-51, Assistant-04, Stenographer-02,
Junior Assistant-07]
1401 Medical Officer jobs in Karnataka (Last date 09/08/15)
Name of the Post: Senior Medical Officer/ Specialist,
General Duty Medical Officer and Dental Health Officer
Total
no. of Posts: 1401
Posts [Senior Medical Officer (General Medicine-243, General Surgery-98, Obstetrics
& Gynaecology-141, Anaesthesiology-55, Paediatrics-144, Ophthalmology-82, Orthopedics-53,
ENT-62, Dermatology and Venereal Diseases (Skin)-62, Radiology-40,
2484 Assitant/ Jr. Assistant jobs in Karnataka (Last date 01/08/15)
Name of the Post: Assistant/ First Division Assistant,
Junior Assistant/ Second Division Assistant
Total
no. of Posts: 2484
Posts (Assistant/ First Division Assistant-1182, Junior Assistant/ Second
Division Assistant-1237, Second Division Assistant Backlog-65)
Selection Process:
Through
Karnataka
Public Service Commission (KPSC)
Location: Various
departments under Govt. of Karnataka.
615 Apprentice Jobs in Chitranjan Locomotive Works (Last date 24/08/15)
Name of the Post: Apprentice in various disciplines
Total
no. of Posts: 615 Posts [NCVT-492 (Fitter-200, Turner-20, Machinist-56, Welder
G & E-88, Electrician-112, Ref & AC Mechanic-04, Painter G-12); Non ITI-123 (Fitter-50, Turner-05,
Machinist-14, Welder G & E-22, Electrician-28, Ref & AC Mechanic-01, Painter
G-03)]
Selection
Process: Not Defined
Location:
Chittaranjan
Locomotive Works
Educational Qualifications: ITI Examination with
Certificate in the
सोना छू सकता है 20000 के आंकड़े को
चालू वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान सोने की कीमत
20,500-24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहने की संभावना है। पिछले सप्ताह सोने
की कीमत 25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे चली आई थी, जो पिछले पांच
साल का न्यूनतम स्तर है। इंडिया रेटिंग एंड
रिसर्च (इंड-आरए) के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान सोने के भाव
मुख्य रूप से अमेरिकी ब्याज दरों पर निर्भर करेंगे। इंड-आरए के मुताबिक अगर
अमेरिका ब्याज दरों में बढ़ोतरी
सीटेट 20 सितम्बर को, आवेदन आज से शुरू
शिक्षक पात्रता के लिए सीबीएसई की ओर से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता
परीक्षा (सीटीईटी) के लिए बृहस्पतिवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
छात्र परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन
की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। छात्र 20 अगस्त तक
अपनी
अब कंप्यूटर टीचरों के पक्ष में उतरीं किरण चौधरी
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी
ने जनवरी माह के पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर धरना दे रहे सरकारी
स्कूलों के कंप्यूटर टीचरों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछारें छोड़ने के लिए
प्रदेश सरकार की निंदा की है। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के कारण 30 से
ज्यादा टीचर घायल हो गए, जिनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं। किरण चौधरी ने
सरकार को चेतावनी दी है कि कंप्यूटर टीचरों की मांगों पर सरकार अगर उदासीन
776 फर्जी जेबीटी हुए चार्जशीट, 980 पर संशय बरकरार
हरियाणा में साल 2010 में जारी विज्ञापन के तहत
जेबीटी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अध्यापक पात्रता टेस्ट (एचटेट) में
फर्जी अभ्यर्थियों पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार तक कार्रवाई की
मुकम्मल रिपोर्ट तलब कर ली है। हाईकोर्ट ने संकेत दिया है कि फर्जी अभ्यर्थियों केनिकलने के बाद सरकार मेरिट के आधार पर वेटिंग सूची के अभ्यर्थियों पर विचार कर सकती है। सरकार
ने पहले 776 परीक्षार्थियों की पहचान फर्जी
फतेहाबाद के 100 से ज्यादा स्कूल मुखियाओं पर कार्रवाई तय
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के बाद मनमाने तरीके से अवकाश
घोषित करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। अब तक जाखल, भूना व
टोहाना खंड से उन स्कूलों की सूची आ चुकी है, जिन्होंने मनमर्जी से अवकाश
घोषित किया था। रतिया, फतेहाबाद व भट्टूकलां खंड के उन स्कूलों की सूची आनी
अभी बाकी है। अब तक सामने आया है कि ऐसे सौ से ज्यादा स्कूल हैं, जिनके
खिलाफ कार्रवाई होनी है। विभाग ने
स्कूल कॉलेज के वाहनों पर नहीं लगेगा रोड टैक्स
हरियाणा सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों को लाने-ले जाने वाले
वाहनों को रोड टैक्स में छूट प्रदान कर दी है। अब ऐसे वाहनों पर सरकार रोड
टैक्स वसूल नहीं करेगी। इस फैसले से हजारों स्कूल-कॉलेज संचालकों को लाभ
मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोटर वाहनों पर लगने वाले रोड टैक्स को
सरल किया है। सौ प्रतिशत तक विकलांग लोगों को उनके निजी वाहन पर रोड टैक्स
की छूट दी गई है। यह छूट आजीवन मिलेगी
इस बार एचटेट में नकल का नहीं कोई चांस
हरियाणा पात्रता परीक्षा देने वाले छात्रों को इस बार कई नए बदलावों से
गुजरने के लिए तैयार रहना होगा। 30 व 31 अगस्त को होने जा रही इस परीक्षा
में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने कई कड़े कदम उठाए
हैं। परीक्षार्थियों के अंगुठों के निशान लेने के लिए जहां सीबीआइ द्वारा
इस्तेमाल की जाने वाली इंकलेस पैड से चिन्ह लिए जाएंगे, वहीं परीक्षा
केंद्र में कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिली तो भले ही छात्र उसका उपयोग नकल
दस्तावेज पूरे होते ही मास्टर बनेंगे लेक्चरर
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स) को
जल्द पदोन्नति की सौगात मिलने वाली है। सात साल के लंबे इंतजार के बाद
टीजीटी को पदोन्नति कोटे के तहत पीजीटी बनने का मौका मिलेगा। पदोन्नति सूची
स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों ने तीन
दिन में ई-मेल के जरिए कुछ मास्टर के अधूरे दस्तावेज मांगे गए हैं।
पदोन्नति का लाभ साढ़े सात हजार शिक्षकों को मिलेगा।
Wednesday, July 29, 2015
बिना सूचना के स्कूल मिले बंद: डीईओ ने मांगी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर हरियाणा सरकार द्वारा सात
दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित करने के बाद अनेक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।
जबकि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छुट्टी करने के कोई आदेश जारी नहीं किये
गये थे। जिन स्कूलों में छुट्टी की थी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह
आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किये गये है। मंगलवार सुबह राष्ट्रीय शोक
की घोषणा होने के बाद ज्यादातर स्कूलों में छुट्टी
निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए डोनेशन माना जाएगा 'भ्रष्टाचार'
मेडिकल, इंजीनियरिंग और एमबीए जैसे पेशेवर कोर्स में दाखिला लेने के लिए
डोनेशन देने और लेने वाले लोगों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा चलेगा। सरकार
भ्रष्टाचार निरोधक कानून में बदलाव कर सकती है जिसके बाद डोनेशन लेने और
देने वाले लोगों पर नकेल कसना आसान हो जाएगा। इसके अलावा आयकर विभाग भी
भारी भरकम डोनेशन लेने वाले निजी शिक्षण संस्थानों पर नजर रख रहा है। विभाग
ऐसे संस्थानों की रिपोर्ट तैयार
प्राथमिक शिक्षा की बदल सकेगी तस्वीर, शेड्यूल से चलेगा क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम
सरकारी स्कूलों में क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम (क्यूआइपी) अब
निर्धारित शेड्यूल से चलेगा। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में
निर्देश जारी कर दिया है। इससे सरकारी शिक्षा में क्वालिटी एजुकेशन को
बढ़ावा मिलेगा और नौनिहालों के सीखने की क्षमता में सुधार होगा। लचर
सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता को निखारने के लिए निदेशालय स्तर पर कई प्रयास
किए जा रहे हैं। पेडागोजी के तहत प्रदेश भर के 280 सरकारी स्कूलों को
द्विस्तरीय स्कूल प्रणाली सवालों के घेरे में
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में द्वि-स्तरीय शिक्षा प्रणाली कागजों में ही
लागू करने पर स्कूल शिक्षा विभाग घिर गया है। धरातल पर योजना के लागू न
होने से अब भी राज्य में प्राथमिक, मौलिक व सेकेंडरी तीन तरह के स्कूल चल
रहे हैं। शिक्षा को तर्कसंगत बनाने और शिक्षा का अधिकार कानून प्रभावी
तरीके से अमल में लाने के लिए सरकार ने पांच साल पहले द्वि-स्तरीय प्रणाली
की घोषणा तो कर दी पर व्यावहारिक रूप से अभी तक लागू नहीं
अब कर्मचारियों को विदेश यात्रा की अनुमति 21 दिनों में
विदेश जाने के इच्छुक केंद्रीय कर्मचारियों को
संबंधित अधिकारियों की तरफ से अब 21 दिनों के भीतर अनुमति मिलेगी। आवेदन
करने के 21 दिनों के भीतर अगर अनुमति नहीं मिलती है तो यह माना जाएगा कि
स्वीकृति मिल चुकी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी
नए निर्देश में कहा गया है कि ऐसे किसी आवेदन को सिर्फ विभाग का प्रमुख ही
नामंजूर कर सकता है। डीओपीटी ने कहा है, ‘यह
सुनिश्चित किया जा
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से शुरू होगा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान
अभी कुछ समय पहले ही नौ जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की ओर
से लॉंच हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का
नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इसका
ऐलान किया। ईरानी ने कहा कि डॉ कलाम ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की
शुरूआत की थी। मेरी इच्छा है कि ये अभियान अब उनके नाम से जुड़ा रहे।
उन्होंने कहा कि हम आगे भी उनके
आज लांच होगा विंडोज़-10, मुफ्त कर सकेंगे डाउनलोड
माइक्रोसॉफ्ट बुधवार को अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम
विडोंज-10 लांच करने जा रहा है। सबसे पहले यह ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर और
टैबलेट के लिए लांच किया जाएगा। विंडोज 10 लांच करने के बाद कंपनी वैश्विक
स्तर पर मार्केटिंग अभियान की शुरुआत करेगी। माइक्रोसॉफ्ट को भरोसा है कि
विंडोज 10 की लांचिंग
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग का कोई विद्यार्थी नहीं रहेगा बेरोजगार
हिसार(ब्यूरो)। एचएयू में रविवार को हुए दीक्षांत समारोह में एग्रीकल्चर्ल
इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों द्वारा डिग्री फेंककर विरोध जताने के बाद
प्रदेश सरकार चेत गई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में ट्विट किया
है कि सरकार इस प्रकार की नीति बना रही है कि आने वाले समय में
एग्रीकल्चर्ल इंजीनियरिंग का कोई
कंप्यूटर शिक्षकों पर दसवीं बार लाठीचार्ज
पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर
शिक्षकों पर मंगलवार को एक बार फिर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार
जैसे ही शिक्षक धरनास्थल से सड़क पर निकले तो शिक्षा सदन के गेट पर पुलिस
से उनकी भिड़ंत हो गई। काफी देर झड़प और तनातनी के बाद शिक्षक शिक्षा सदन
से आगे निकल गए। उसके बाद शिक्षकों ने सेक्टर-2 में उत्कर्ष सोसाइटी तक
पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में उनको रोकने
स्कूल के डायरेक्टर और अध्यापक को छह साल की कैद
साढ़े तीन साल पहले छात्र को आत्महत्या के लिए
मजबूर करने के बहुचर्चित मामले में न्यायालय ने एक निजी स्कूल के डायरेक्टर
और टीचर को छह-छह साल कैद व जुर्माने से दंडित किया है, जबकि प्रिंसिपल
को बरी कर दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरिता गुप्ता ने मंगलवार को यह
फैसला सुनाया। 9 दिसंबर, 2011 को तड़के
करीब तीन बजे कुलदीप नगर निवासी रंजन शर्मा पुत्र धर्मेंद्र ने अपने घर की
छत पर आत्मदाह कर लिया था।
Tuesday, July 28, 2015
IGNOU: बीएड में प्रवेश हेतु प्रक्रिया शुरू
इंदिरा गांधी नेेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से
बीएड में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20
अगस्त है। दाखिला फॉर्म इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जिसे
भरने के बाद 1000 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ इग्नू को भेजना पड़ेगा। यह दाखिला जनवरी 2016 में शुरू होने वाले बैच के लिए होगा। इग्नू
ने बीएड में दाखिला लेने वालों के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं।
इग्नू ने कहा
बिना TET पास किए शिक्षा मित्रों की भर्ती पर रोक जारी
उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा पास किये बगैर शिक्षा मित्रों की भर्ती पर
लगी रोक सुप्रीमकोर्ट ने जारी रखी है। इसके साथ ही कोर्ट ने शिक्षा मित्रों
को सहायक शिक्षक के तौर पर नियमित किये जाने का मामला निपटारे के लिए
इलाहाबाद हाईकोर्ट भेज दिया है। न्यायाधीश दीपक मिश्र और न्यायमूर्ति यूयू
ललित की पीठ ने टीईटी परीक्षा पास किये बगैर शिक्षा मित्रों को सहायक
शिक्षक के तौर पर नियमित किये जाने पर सवाल उठाने वाली
नौ अनशनकारी कंप्यूटर टीचरों की हालत गंभीर
पंचकूला के सेक्टर पांच स्थित धरनास्थल पर सोमवार
को 15 कंप्यूटर शिक्षकों का आमरण अनशन 13वें दिन भी जारी रहा। प्रधान समेत
नौ शिक्षकों की हालत गंभीर होती जा रही है। रोजे रखने के बाद आमरण अनशन पर
बैठी रजिया करीब एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत लगातार
खराब हो रही है। रविवार रात से ही रजिया को सांस लेने में दिक्कत हो रही
थी। रविवार रात से ही रजिया को ऑक्सीजन के सहारे रखा गया है।
CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) का बदला पैटर्न, 29 नवम्बर को है परीक्षा
प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2015 के स्वरूप में बदलाव किए गए हैं। ऐसा विभिन्न पाठ्यक्रमों की पृष्ठभूमि के प्रतियोगियों को समान अवसर प्रदान करने और डाटा इंटरप्रिटेशन योग्यता के बेहतर आकलन के लिए किया गया है। यह परीक्षा 29 नवंबर को होगी।1कैट-2015 के संयोजक तथागत बंद्योपाध्याय ने बताया कि पिछले साल के दो सेक्शन की जगह इस
शिक्षा मंत्री को नहीं मिला अपने विभाग का "ग्राहक"
मनोहर सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले वरिष्ठ मंत्री प्रो. रामबिलास
शर्मा मंत्रिमंडल में रुतबा कम किए जाने से नाराज और आहत हैं। रामबिलास ने
कैबिनेट विस्तार के बाद दो विभाग कम किए जाने पर सीधे तो कुछ नहीं बोला पर
बातों ही बातों में मन की पीड़ा जाहिर कर दी। उन्होंने कहा कि वे तो
शिक्षा विभाग भी देने को तैयार थे, लेकिन कोई ग्राहक ही नहीं मिला। इसका
मतलब साफ है कि परिवहन और खाद्य एवं आपूर्ति
Sunday, July 26, 2015
वॉट्सऐप के अपडेटेड वर्ज़न में मिलेंगी ये फीचर्स
वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपने ऐप को अपडेट कर
दिया है। कंपनी ने इस लोकप्रिय ऐप में 5 नए फीचर्स एड किए हैं। हालांकि,
अभी तक गूगल प्ले स्टोर में अपडेटेड ऐप उपलब्ध नहीं है। लेकिन यूजर्स
अपडेटेड वॉट्सऐप को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर इन फीचर्स का
इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मार्क ऐज अनरीड (Mark as unread): वॉट्सऐप के नए अपडेट में यूजर्स को मार्क ऐज अनरीड का ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से यूजर वॉट्सऐप पर मैसेज
सावधान: आपके बर्तन भी करते हैं आपको बीमार
फिट रहने की चाहत में लोग हर वो चीज अपना रहे हैं, जिनसे सेहत
को थोड़ा-बहुत भी फायदा होता हो। जॉगिंग, वॉकिंग, एक्सरसाइज और योग लोगों
की लाइफस्टाइल का जरूरी हिस्सा बन चुका है, लेकिन फिर भी लोग बीमार हो ही
रहे हैं। हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि आखिर इतनी मेहनत के बाद
भी रिजल्ट पॉजिटिव क्यों नहीं मिल रहा। आज इसका जवाब जानेंगे। सिर्फ
हेल्दी खाना ही जरूरी नहीं, उसे हेल्दी बनाना भी उतना ही जरूरी होता है। इस
पर ज्यादातर लोग
गुर्दे की पथरी: लक्षण और घरेलू उपाय
पथरी की समस्या आजकल आम होती जा रही है। जहां पहले पथरी के मरीज
कभी-कभी सुनने को मिल जाते थे। वहीं अब हर दूसरा व्यक्ति पथरी की बीमारी
से ग्रस्त हो रहा है। पथरी एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी को असहनीय पीड़ा
सहन करनी पड़ती है। सामान्यत: पथरी हर उम्र के लोगों में पाई जाती है,
लेकिन फिर भी यह बीमारी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अधिक तकलीफ देने
वाली होती है।
पथरी के लक्षण: कब्ज या दस्त का लगातार बने रहना , उल्टी जैसा होना बैचेनी, थकान, तीव्र पेट दर्द कुछ
पथरी के लक्षण: कब्ज या दस्त का लगातार बने रहना , उल्टी जैसा होना बैचेनी, थकान, तीव्र पेट दर्द कुछ
अब पीएफ का पैसा ट्रांसफर करें ऑनलाइन
नौकरी करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब नौकरी बदलने पर आपको
पीएफ ट्रांसफर कराने के लिए ईपीएफओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। यह
काम चुटकियों में घर बैठे किया जा सकेगा। ईपीएफओ ने ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर
प्रोसेस शुरू कर दिया है। इसके जरिए 10 दिन के भीतर आपकी पुरानी कंपनी का
पैसा आपके नए अकाउंट में ट्रांसफर हो सकेगा।
शुरू की गई वेबसाइट: इसके लिए बकायदा वेबसाइट भी
शुरू की गई वेबसाइट: इसके लिए बकायदा वेबसाइट भी
अजीब प्रयोग: फीस भरने में असमर्थ बच्चों को E-लर्निंग से पढ़ाने पर विचार
फीस भरने में असमर्थ या मजबूरीवश स्कूल छोड़ने वाला कोई भी बच्चा अब शिक्षा
से महरूम नहीं रहेगा। इसके लिए सभी गैर सरकारी और सरकारी स्कूलों में ऐसे
बच्चों को शिक्षित करने के लिए डिस्टेंस एजुकेशन और ई-लर्निग योजना लागू
करने पर मंथन किया जा रहा है। जिसके तहत अब किसी भी कारणवश स्कूल छोड़ वाले
बच्चों को स्कूल द्वारा ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी। योजना लागू करने के लिए
सरकार को प्रस्ताव भेजने के
DU, NCERT और विश्व भारती में करोड़ों घोटाला: CAG ने किया खुलासा
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी कैग ने दिल्ली
विश्वविद्यालय (डीयू), एनसीईआरटी और कोलकाता के विश्व भारती संस्थान में
करोड़ों रुपये की गड़बड़ियों का खुलासा किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के
सरस्वती कालेज ने अपने कर्मचारियों को सरकार की ओर से तय दर की बजाय ज्यादा
दर से भविष्य निधि का भुगतान कर दिया। वहीं
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी अपने
कैंपस में रेन वाटर
प्रेरकों को नहीं मिला वेतन: साक्षरता परीक्षा हो सकती है 'फेल'
साक्षर भारत मिशन को हरियाणा में झटका लग सकता है। प्रदेश के शिक्षा प्रेरक
स्कूल शिक्षा विभाग को नाकों चने चबवाने के मूड में हैं। बीस महीने का
वेतन और ढाई साल से अधिक समय के अन्य खर्चो का भुगतान न होने पर शिक्षा
प्रेरक 5 अगस्त के बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने जा रहे हैं। बुनियादी
साक्षरता परीक्षा के बहिष्कार की वे पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। साक्षर
भारत मिशन के तहत इस बार एक करोड़ बीस लाख
"ड्रॉपआउट" को शून्य करने का लक्ष्य पूरा होगा बच्चों की मदद से
हरियाणा में विद्यार्थियों का स्कूलों से ‘ड्रॉपआउट’ रोकने के लिए शिक्षा
विभाग ने विशेष योजना तैयार की है। खासकर स्कूल छोड़ चुकी छात्राओं को लेकर
विभाग चिंतित है और इसलिए अब सेकेंडरी एजुकेशन के निदेशक एवं विशेष सचिव ने
प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक अधिकारियों
को निर्देश जारी हुए हैं। संबंधित जिला के उपायुक्त की देखरेख में अभियान
चलाया जाएगा। इस अभियान में अब
अब एमडीयू के फिजिकल एजुकेशन HoD की डिग्री भी संदेह के घेरे में
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष की पीएचडी
डिग्री को लेकर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के
फ्लाइंग दस्ते ने विवि प्रशासन ने इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है। अगर
रिपोर्ट में पीएचडी की डिग्री फर्जी मिली तो उनकी नौकरी पर संकट आ जाएगा।
विदित रहे कि यह मामला मदवि की शैक्षणिक परिषद में भी लाया जा चुका है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग
अब अंगूठा लगाने से ही खुल जाएगा बैंक अकाउंट
वैसे तो प्रधानमंत्री जन धन योजना ने देश में बैंक खाता को खोलना काफी आसान
कर दिया है लेकिन निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की नई तैयारी अब मिनटों
में यह काम कर देगी। एचडीएफसी बैंक ने माइक्रो एटीएम के नाम से एक नई मशीन
का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें
सिर्फ
Saturday, July 25, 2015
स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में आठ झूठ
भारत में स्मार्टफोन यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जितने
स्मार्टफोन यूजर्स उतने ही उसे मेंटेन करने के तरीके। अगर स्मार्टफोन बैटरी
की बात करें तो उसका ध्यान रखना जरूरी है। इंटरनेट पर कई तरह के टिप्स दिए
होते हैं। इनमें से कई तो सही होते हैं, लेकिन कई बातें सिर्फ मिथक।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्मार्टफोन बैटरी के बारे में
ऐसी ही आठ बातें जो प्रचलित तो हैं, लेकिन सही नहीं हैं:
- पूरी रात चार्ज करने से डैमेज होती है बैटरी: पूरी रात मोबाइल अगर चार्जिंग पर रहता है तो बैटरी में कोई
स्मार्टफोन को बनाएं अपने कंप्यूटर का माउस
आपके कम्प्यूटर और लैपटॉप के लिए माउस या टचपैड एक लाइफलाइन है। अगर
हम आपको कहें कि आप इनके बिना भी आसानी से पीसी या लैपटॉप चला सकते हैं तो
शायद सुनकर अजीब लगे। लेकिन, ऐसा पॉसिबल है। जी हां, अब आप अपने स्मार्टफोन
को टचपैड या माउस की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। वह भी फोन को सिस्टम में
यूएसबी से कनेक्ट किए बिना। आप अपने किसी भी एड्रॉयड फोन से आसानी से
वायरलैस माउस का
मिड डे मील कर्मियों का वेतन अब बैंक खाते में होगा जमा
मिड-डे मील वर्करों को पहले वेतन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा, लेकिन
आगामी दिनों में ऐसा नहीं होगा क्योंकि शिक्षा विभाग अब उनके खातों में
वेतन भेजेगा। इसके लिए विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों में
मिड-डे मील वर्करों के खातों संबधित रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा विभाग के
अधिकारियों ने पत्र जारी कर आदेश दिये है कि मिड-डे मील के तहत लगे सभी
कुकों का खाता खुलवाए ताकि वेतन उनके खातों
सेना में भर्ती होना है तो पैन कार्ड अनिवार्य
सेना में भर्ती के लिए अब अभ्यर्थी के पास पैन
कार्ड होना जरूरी होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बिना भर्ती में
हिस्सा नहीं लिया जा सकेगा। पंजीकरण के दौरान पैन कार्ड का फार्म भरा होना
चाहिए और भर्ती के दौरान पैन कार्ड अभ्यर्थी के पास होना चाहिए। पंजीकरण
के दौरान उम्मीदवार का पता तथा अन्य जानकारी भी लिया जाएगा। पंजीकरण
के बाद उम्मीदवार भर्ती के लिए मैदान में जा सकेगा। उम्मीदवार सेना
अब स्कूलों में नहीं चलेंगी प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें
कान्वेंट स्कूलों में अब किताबों की आड़ में
कमीशनखोरी का खेल नहीं चलेगा। स्कूल बच्चों को प्राइवेट पब्लिसर्स की महंगी
किताबें खरीदने को बाध्य नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में सीबीएसई ने सभी
स्कूलों को सर्कुलर जारी कर ′लर्निंग विदाउट बर्डेन‘ बनाने का निर्देश दिया
है। हिदायत दी है कि सिलेबस में वही किताबें शामिल की जाएंगी, जो
एनसीईआरटी से मान्य होंगी। निजी कान्वेंट
स्कूलों में अब तक किताबों के नाम पर
क्या सरकार गरीब बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं देना चाहती - हाई कोर्ट
हरियाणा के निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत
गरीब बच्चों को 10 फीसदी सीटों पर पहली से आठवीं कक्षा तक दाखिला मिलना
लगभग तय हो गया है। दाखिले रोकने के उद्देश्य से नियम 134ए के खिलाफ
सुप्रीम कोर्ट गई हरियाणा सरकार को जज की तीखी टिप्पणी केबाद अपनी याचिका
वापस लेनी पड़ी और सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार की याचिका खारिज कर दी। पंजाब-हरियाणा
हाईकोर्ट की ओर से बीती एक मई को नियम 134ए
HTET: परीक्षार्थी को दो बार लगाना होगा अंगूठा
एआईएमपीटी पेपर लीक कांड को जेहन में रखते हुए
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षा में कोई ‘रिस्क मोल नहीं
लेना चाहता है। परीक्षार्थी की व्यक्तिगत पहचान के लिए बोर्ड दोहरा सुरक्षा
चक्र अपनाएगा। इस बार दो तरह से थम्ब इंप्रेशन (अगूंठा निशान) लेगा। बायो
मीट्रिक मशीन के अलावा स्पेशल स्याही से हर
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी और एमडीयू को डिस्टेंस कोर्सेज की मान्यता नहीं
प्रदेश की दो सबसे बड़ी और पुरानी यूनिवर्सिटी
में डिस्टेंस एजुकेशन की मान्यता को लेकर संकट पैदा हो गया है। नियमों को
पूरा नहीं करने पर यूजीसी ने 2015-16 के लिए प्रदेश में सिर्फ हिसार की
जीजेयू को ही डिस्टेंस की मान्यता दी है। जबकि ए ग्रेड यूनिवर्सिटी का
दर्जा प्राप्त एमडीयू और केयूके को बड़ा झटका लगा है। दोनों में से किसी भी
यूनिवर्सिटी को मान्यता नहीं दी गई है। हालांकि दोनों विवि के अधिकारियों
का कहना है कि वे
गेस्ट टीचर आंदोलन: पक्के होकर ही छोड़ेंगे दिल्ली
नियमित करने की मांग को लेकर गेस्ट टीचरों का
महापड़ाव शुक्रवार को 38 वें दिन भी जारी रहा। सरकार की अनदेखी के बावजूद
गेस्ट टीचरों का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गेस्ट
टीचरों ने साफ कर दिया है कि वो नियमित होने तक किसी भी हाल में दिल्ली को
नहीं छोड़ेंगे । गेस्ट टीचरों के मंडल स्तर पर चल रहे क्रमिक अनशन के
दौरान शुक्रवार को हिसार मंडल के 11 गेस्ट 24 घंटे के क्रमिक अनशन पर रहे।
वहीं शनिवार को अब
AIPMT परीक्षा में नहीं चलेगा 'हिजाब'
सुप्रीमकोर्ट ने हिजाब पहन कर ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी)
परीक्षा देने की मुस्लिम संगठन और तीन छात्रओं की अपील ठुकरा दी। कोर्ट ने
परीक्षा में भाग लेने के लिए जारी सीबीएसई ड्रेस कोड में दखल देने से साफ
इन्कार कर दिया। कहा कि इन छोटी-छोटी चीजों के बारे में आदेश नहीं दिया जा
सकता। धार्मिक विश्वास और किसी विशेष तरह के वस्त्र पहनने में फर्क है। सुप्रीमकोर्ट ने गत 15 जून को नकल और
एचटेट परीक्षा में लगेगी सेवानिवृत्त कर्मियों की ड्यूटी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 30 व 31 अगस्त-2015 को
आयोजित करवाई जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के संचालन में बोर्ड
कार्यालय से सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
बोर्ड प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक सेवानिवृत बोर्ड
अधिकारी-कर्मचारी सादे
हालात: कैथल के इन तीन स्कूलों में नहीं कोई टीचर, पढ़ा रहे क्लर्क, चपरासी
यहां स्कूल का भवन है, बच्चे भी हैं लेकिन नहीं हैं तो शिक्षक। कभी क्लर्क
और कभी चपरासी ही इन्हें ‘ज्ञान’ बांट दे देते हैं। बहुत बार तो हाजिरी
मात्र लगा बच्चों वापस घर भेज दिया जाता है। बच्चों की इच्छा है, वे चाहे
खेलते रहें और छुट्टी के वक्त घर चले जाएं। पढ़-सुनकर हैरानी भले ही हो
लेकिन कैथल जिले के तीन मिडिल स्कूलों में
सीपीएस की नियुक्ति को उच्च न्यायालय में चुनौती
हरियाणा की मनोहरलाल सरकार में चार मुख्य संसदीय सचिवों (सीपीएस) को शामिल
करने पर पेंच फंस गया है। एक दिन पहले हुई इन नियुक्तियों को पंजाब एवं
हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल
ने बृस्पतिवार को श्याम सिंह राणा, बख्शीश सिंह, सीमा त्रिखा और कमल
गुप्ता को मुख्य संसदीय सचिवों के रूप में शपथ दिलाई थी। अधिवक्ता जगमोहन
भट्टी ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में
AIPMT पेपर लीक मामले में एमबीबीएस छात्र पकड़ा
ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट लीक मामले पुलिस ने पंडित भगवत दयाल शर्मा
स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के एमबीबीएस छात्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ
में खुलासा हुआ है कि आरोपी छात्र ने आंसर-की भेजने की एवज में बीस लाख
रुपये लिए थे। बताया जाता है कि आरोपी छात्र के पिता रेवाड़ी में आबकारी
एवं कराधान विभाग में ईटीओ हैं। पुलिस को यह सफलता दोबारा से हो रही
एआइपीएमटी परीक्षा से दो दिन पहले मिली है।
Friday, July 24, 2015
नई नीति से मिलेगा एससी कर्मियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ
हरियाणा सरकार की ग्रुप सी व डी कर्मचारियों को
तरक्की देने की नीति रद्द करने के पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की एकल बेंच के
फैसले के खिलाफ एससी कर्मचारियों की अपीलें वीरवार को हाईकोर्ट ने निरस्त
कर दी है। मामले में सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि फरवरी 2013 की
नोटिफिकेशन रद्द कर दी गई है। साथ ही तरक्की में आरक्षण के लिए राघवेंदर
राव की रिपोर्ट के आधार पर इसी साल मई में नई नोटिफिकेशन जारी की
एमडीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में दस फीसदी सीटें बढ़ीं
कॉलेजों में सीटें पूरी होने के कारण एडमिशन से
वंचित रहने वाले विद्यार्थियों के लिए यह खबर अच्छी है। एमडीयू प्रशासन ने
संबद्ध गैर सरकारी कॉलेजों में यूजी और पीजी कोर्सों की सीटों में 10
प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। रजिस्ट्रार डॉ. एसपी वत्स ने बताया कि 10
प्रतिशत सीटों की बढ़ोतरी पूर्व में आवंटित सीटों से अलग रहेगी।
प्राइमरी स्कूलों में शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए अब 'लर्निंग इंडिकेटर'
नौनिहालों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में
अधिगम संकेतक (लर्निग इंडिकेटर) लगाए जाएंगे। इसके सहारे बच्चों का बेस
मजबूत होगा। इंडिकेटर लगाने की रिपोर्ट ई-मेल से एसएसए निदेशालय भेजी
जाएगी। "सब पढ़ें..सब बढ़ें" सर्व शिक्षा अभियान के इस सपने को साकार करने के
लिए स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रदेश भर के सभी राजकीय प्राथमिक
विद्यालयों में अधिगम संकेतक
2000 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता का रास्ता साफ़
हरियाणा सरकार ने बिना मान्यता के चल रहे राज्य के करीब दो हजार प्राइवेट
स्कूलों को राहत दी है। अब इन स्कूलों को मान्यता के लिए नए सिरे से फाइल
लगानी होगी। राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते अभी तक इन स्कूलों को मौखिक रियायत
दी जाती रही है, जिस कारण नियमित मान्यता का काम हर साल लटक रहा था। शिक्षा निदेशक एमएल कौशिक द्वारा प्राइवेट स्कूलों को मान्यता दिलाने
संबंधी निर्देश जारी होने के बाद
स्पेशल अध्यापक पढ़ाएंगे बच्चों के घर जाकर
शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के विशेष आवश्यकता (सीडब्ल्यूएसएन) वाले बच्चों
की शिक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब इन बच्चों के घर जाकर विशेष
अध्यापक दाखिला करेंगे और घर जाकर ही पढ़ाएंगे। स्कूल आने के लिए इन्हें
बाध्य नहीं किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग के प्रधान
सचिव टीसी गुप्ता की ओर
57000 से ज्यादा थे फर्जी दाखिले: 'डकारे गए' मिड डे मील की रिकवरी के आदेश
सरकारी स्कूलों में फर्जी या लंबे समय से अनुपस्थित विद्यार्थियों की आड़
में मिड डे मील में गोलमाल करने वाले कर्मचारियों से अब रिकवरी की जाएगी।
मौलिक स्कूल निदेशालय फर्जीवाड़ा करने वाले कर्मचारियों से बच्चों को
प्रतिदिन के हिसाब से दी जाने वाली मिड-डे-मील की राशि के अनुसार अब तक हुए
खर्च की वसूली करेगा। विभाग के निर्णय से स्कूलों में हड़कंप मच गया है।
प्रदेशभर में 57 हजार से अधिक विद्यार्थी ऐसे मिले जो या तो फर्जी थे या
फिर लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे, लेकिन उनके नाम दिखाकर राशि मिड डे
मील पर खर्च की जा रही थी। विदित रहे कि मौलिक शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों
सरकारी स्कूलों में फर्जी व लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले
विद्यार्थियों की
Thursday, July 23, 2015
बढ़ सकते हैं जेबीटी के 4000 पद; RTE के अनुसार होगा रेशनलाइजेशन
प्रदेश में जेबीटी टीचरों के पद बढ़ने के आसार बन गए हैं। शिक्षा विभाग ने
जेबीटी टीचरों का रेशनलाइजेशन अब शिक्षा के अधिकार के तहत ही करने का
फैसला कर लिया है। शिक्षा विभाग मुख्यालय से आए आदेशों के तहत 280 से अधिक
विद्यार्थियों की संख्या होने पर 7 जेबीटी एवं एक हेड टीचर की नियुक्ति हो
सकेगी। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सभी 21 जिलों में लगभग 4 हजार से
अधिक जेबीटी पोस्ट बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
CCE बुकलेट पहुंची नहीं: कैसे होगी 24 तक रिपोर्ट जमा
अफसरों की लापरवाही के चलते प्रदेश के हजारों
अध्यापकों पर चार्जशीट की तलवार लटक गई है। दरअसल शिक्षा विभाग के प्रधान
सचिव टीसी गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं कि 24 जुलाई तक सीसीई (सतत
जागरूकता मूल्यांकन) जमा नहीं करवाने वाले अध्यापकों को सेक्शन-7 के तहत
नोटिस देकर चार्जशीट किया जाए। जबकि प्रदेश भर के आधे से ज्यादा स्कूलों
में हालत ये है कि अभी तक सीसीई बुकलेट पहुंची ही नहीं है।
पीजीटी को RMSA में शामिल करने के विरोध में प्रदर्शन 28 को
आरएमएसए में शामिल किए गए 265 पीजीटी लेक्चरर की अनैतिक पॉलिसी के विरोध
में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा 28 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी
कार्यालय के सामने दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक धरना-प्रदर्शन करेगा। इसके बाद
डीईओ के माध्यम से शिक्षा मंत्री व हरियाणा सरकार को मांग-पत्र भेजा जाएगा।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक रतिया संघ
कार्यालय में जिला प्रधान
डीएड की रीअपीयर परीक्षा 3 अगस्त से
डीएड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर (पूर्ण विषय) एवं
प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षाएं आगामी तीन
अगस्त से शुरू होंगी। शिक्षण संस्थाएं पात्र परीक्षार्थियों के रोल नंबर 24
जुलाई को सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकती हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव पंकज
ने बताया कि परीक्षार्थियों के रोल नंबर के अलावा आन्तरिक व बाह्रय
प्रायोगिक मूल्यांकन की प्रि-प्रिंटेंड
गेस्ट टीचर्स के बाद अब एक्सटेंशन लेक्चरर्स पर 'तलवार'
गेस्ट टीचर्स को घर का रास्ता दिखाने के बाद अब
सरकार की भौहें एक्सटेंशन लेक्चरर (रिसोर्स पर्सन) पर भी तन गई हैं। उच्चतर
शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने प्रदेश भर के सभी राजकीय कॉलेजों के
प्राचार्यों को पत्र लिखकर नए एक्सटेंशन लेक्चरर रखने पर आगामी आदेशों तक
रोक लगा दी है। इस आदेश से प्रदेश के कॉलेजों में तैनात करीब पांच हजार
शिक्षकों की बैचेनी बढ़ गई है। प्रदेश में
करीब 106 राजकीय कॉलेज हैं। प्राध्यापकों
HTET- 15 जिलों में बनेंगे परीक्षा केंद्र
इस बार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए छह जिलों को छोड़कर शेष सभी
में केंद्र बनाए जाएंगे। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इस बार सिरसा में भी
एचटेट करवाने का फैसला किया है। अब से पूर्व दो बार इस जिले में भी परीक्षा
नहीं करवाई गई थी। इसके पीछे बोर्ड प्रशासन की सोच यह थी कि एचटेट में
बाहरी हस्तक्षेप रोका जा
Wednesday, July 22, 2015
शिक्षा प्रेरक करेंगे साक्षरता परीक्षा का बहिष्कार
शिक्षा प्रेरक बुनियादी साक्षरता परीक्षा का बहिष्कार कर सकते हैं।
उन्होंने 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा का बहिष्कार करने की चेतावनी
सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक को पत्र लिखकर दे दी है। हरियाणा
प्रेरक संघ के अध्यक्ष भगवत कौशिक ने कहा कि 5 अगस्त तक शिक्षकों को 20
महीने का बकाया वेतन व 34 महीने का गतिविधियों पर हुआ खर्च नहीं दिया गया
तो वे परीक्षा का आयोजन नहीं होने देंगे। बार-बार समस्याएं
स्कूलों में एजुसेट ठप्प: सपने 'डिजिटल इंडिया' के
हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में सेटेलाइट के जरिए एजुकेशन (एजुसेट) का सपना
साकार नहीं हो रहा। कॉलेजों में भी एजुसेट सिस्टम स्कूलों की तरह ही अपसेट
हैं। शिक्षा विभाग कॉलेजों में सेटेलाइट एजुकेशन के लिए खानापूर्ति कर हर
साल टाइम टेबल जारी करता आ रहा है। इस बार भी एजुसेट से पढ़ाए जाने वाले
विषयों की समय सारिणी जारी कर दी गई, लेकिन डिब्बों में बंद पड़े एजुसेट की
ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। प्रदेश में
अब बायोमेट्रिक उपस्थिति रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी छात्रवृत्ति
पोस्ट मैटिक छात्रवृत्ति लेना अब आसान नहीं रहेगा। अनुसूचित जाति एवं
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट छात्रवृत्ति योजना (फॉर
एससी)में काफी फेरबदल किया गया है। नई नीति के मुताबिक वर्ष 2015-16 से
प्राइवेट व स्वपोषित सभी संस्थानों से बायोमीटिक उपस्थिति रिपोर्ट ली
जाएगी। आवेदक को अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ बायोमीटिक उपस्थिति
रिपोर्ट की कॉपी भी संलग्न करनी होगी। इससे
शोध: परीक्षा में अधिक अंक दिलवा सकता है "संगीत"
पढ़ाई में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए संगीत मददगार हो सकता है।
अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि हाई
स्कूल के दौरान संगीत का का प्रशिक्षण व्यक्ति के कौशल में बढ़ोतरी करता है
जो शैक्षिक सफलता के लिए जरूरी है। शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि
संगीत के प्रशिक्षण
आमरण अनशन पर बैठे दो अध्यापकों की तबीयत बिगड़ी
अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों पर
सोमवार को लाठीचार्ज में घायल कंप्यूटर टीचर कपिल शर्मा की तबीयत में
मामूली सुधार हुआ है। लाठीचार्ज में कई शिक्षकों को चोटें आई थीं, जिन्हें
इलाज के बाद वापस भेज दिया गया। मंगलवार को आमरण अनशन पर बैठे 15 कंप्यूटर
शिक्षकों में से दो की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिन्हें बेहोशी के बाद
सेक्टर छह के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया
हरियाणा में PPP मॉडल से संचालित होगा "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान
हरियाणा में पीपीपी मॉडल से बेटियों को बचाने और
पढ़ाने का अभियान संचालित होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने फिक्की और सीआईआई
(कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज) के साथ एमओयू साइन किया है। हरियाणा के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस अभियान से कॉरपोरेट को भी जोड़ा
जा रहा है। वे
आईटीआई दाखिले: चार काउंसिलिंग के बाद भी सीटें खाली
हरियाणा में सभी सरकारी और प्राइवेट औद्योगिक
प्रशिक्षण संस्थानों में चार काउंसिलिंग खत्म होने के बाद भी बची रह गई
विभिन्न ट्रेडों की सीटों के लिए पांचवीं कॉउंसिलिंग आयोजित की जा रही है।
औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को पिछली चार
कॉउंसिलिंग के दौरान किसी भी संस्थान में दाखिला नहीं मिला है, उन्हें नए
फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है। उनके पहले से अपलोडिड फार्म को ही एडिट
किया
सुप्रीम कोर्ट ने जाट आरक्षण याचिका की खारिज
जाट आरक्षण के फैसले को लेकर केंद्र सरकार की
पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया। मार्च
में दिए फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने फेरबदल करने से इनकार किया है। न्यायमूर्ति
रंजन गोगई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सरकार की याचिका खारिज करते हुए कहा
कि पूर्व फैसले में दखल देने का कोई कारण नहीं बनता। मालूम हो कि गत 17 मार्च को शीर्ष अदालत ने नौ राज्यों के जाट समुदायों
को अन्य पिछड़ा वर्ग की
HTET-2013 वाले जेबीटी की नियुक्ति प्रक्रिया पर हाई कोर्ट की 'रोक'
हरियाणा सरकार की ओर से एक हफ्ते पहले नियुक्त
किए गए 1750 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट
ने मंगलवार को रोक लगा दी। सरकार की ओर से नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया के
तहत परिणाम घोषित किया जा चुका था। हालांकि शिक्षकों को नियुक्ति अभी पत्र
जारी होने थे। इस बीच साल 2012 की भर्ती प्रक्रिया के दौरान वेेटिंग सूची
में शामिल किए गए तीन उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिका के जरिये
Tuesday, July 21, 2015
पहल: एडीसी ने झुग्गी झोंपड़ियों वाले बच्चों को स्कूल से जोड़ने का उठाया बीड़ा
झुग्गी झोपड़ियों एवं अस्थाई रूप से जिले में
रहने वाले बच्चों पर भी शिक्षा विभाग को ध्यान देना पड़ेगा। शिक्षा के
अधिकार के तहत इन बच्चों को भी शिक्षा दिलवाने के लिए फतेहाबाद जिला प्रशासन की ओर
से मौखिक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, जिले के अन्य अफसरों
को ये भी कहा गया है कि उनको अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवानी होगी।
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एडीसी कार्यालय की ओर से
CBSE: अपंजीकृत विद्यालयों से आए बच्चों का नहीं होगा पंजीकृत स्कूलों में दाखिला
गैर पंजीकृत स्कूलों से पासआउट विद्यार्थियों का
सीबीएसई के पंजीकृत स्कूलों में दाखिला नहीं होगा। सीबीएसई ने इस संबंध में
हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत किसी भी विद्यार्थी का
नामांकन नौवीं कक्षा में तभी किया जाएगा, जब वह किसी पंजीकृत स्कूल से
पढ़कर आया हो। सेक्टर-15 स्थित विद्या
मंदिर के प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने बताया कि शहर में ऐसे बहुत से गैर
पंजीकृत स्कूल हैं, लेकिन इनसे
1206 निजी विद्यालयों के लिए सितम्बर परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि 27 जुलाई तक बढ़ी
अस्थाई मान्यता पर चल रहे निजी स्कूलों को
हरियाणा बोर्ड ने बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने वर्ष 2015-16 के लिए सेकेंडरी व
सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के नामांकन व परीक्षा फार्म
भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्रों के पंजीयन के लिए स्कूल बिना विलंब
शुल्क के 24 जुलाई तक बोर्ड मुख्यालय में आवेदन कर सकते हैं। वहीं बिना
विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फार्म 27 जुलाई तक भरा जाएगा। पहले इसकी
अंतिम तिथि 20 जुलाई थी। प्रदेश भर में 32
सौ से अधिक स्कूल
जंतर मंतर पर क्रमिक अनशन शुरू किया बर्खास्त अतिथियों ने
गेस्ट टीचरों ने अब नई रणनीति के तहत दिल्ली के
जंतर-मंतर पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। महेंद्रगढ़ के देवीलाल पार्क
में 32 दिन महापड़ाव व 26 दिन तक आमरण अनशन के बावजूद सरकार को झुकाने की
कोशिश में फेल होने पर गेस्ट टीचर ने शनिवार को देर शाम दिल्ली कूच कर दिया
था। अनशनकारियों की
सरकारी कर्मचारियों के लिए अस्पतालों की सूची जल्द आएगी
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि
प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की सुविधा के लिए नए निजी अस्पतालों को
सूचीबद्ध करने के लिए नई पॉलिसी बनाई जा रही है। लेकिन इस पॉलिसी के सृजन
तक पुराने एम्पैनलड अस्पतालों को ही कार्य करने की मंजूरी दी गई है। विज
ने बताया कि कर्मचारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया
गया है। इसके बाद कर्मचारी अपने पुराने बिलों की प्रतिपूर्ति भी करवा
सकेंगे।
मांगे मनवाने को धरनारत कंप्यूटर टीचर्स पर फिर से पुलिस कार्रवाई
अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त से मिलने जा रहे
कंप्यूटर टीचर्स पर एक बार फिर पुलिस का कहर टूटा। 6 महीने से धरने पर और
चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों पर पंचकूला पुलिस द्वारा
10वीं बार वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया। धरने स्थल से मार्च निकालते हुए
शिक्षकों ने जैसे ही शिक्षा सदन पार किया, पुलिस ने वेला विस्टा चौक पर रोक
लिया। कंप्यूटर शिक्षक आगे बढ़े, तो
AIPMT के लिए रोहतक "ब्लैकलिस्टेड"
एआईपीएमटी की दोबारा होने वाली परीक्षा के लिए
रोहतक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। इस बार सीबीएसई ने रोहतक में कोई
भी सेंटर अलॉट नहीं किया है। जिले के सभी अभ्यर्थियों को दिल्ली सहित अन्य
शहरों के सेंटरों पर रोल नंबर अलॉट किए गए हैं। ऐसे में एजुकेशन हब कहे
जाने वाले रोहतक की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि 3 मई को हुई
परीक्षा के दौरान रोहतक में 18 सेंटर बनाए गए थे। अब 25 जुलाई
RTI का जवाब: नहीं हुई HCS भर्तियों में धांधली
आरोप-प्रत्यारोप भले आज भी जारी हों लेकिन हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 2009
एवं 2011 की एचसीएस भर्ती में किसी भी गड़बड़ी से साफ इंकार कर दिया है। एक
आरटीआइ के संदर्भ में दिए गए इस जवाब की एक-एक कॉपी मुख्य सचिव व
प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेजी गई है। अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार को भी इस मामले में क्लीनचिट दे
दी गई है। गौरतलब है कि हुड्डा के कार्यकाल में सन्
2000 निजी स्कूलों को नहीं मिली दाखिलों की मोहलत
हरियाणा के अस्थायी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की मुश्किलें कम होने का
नाम नहीं ले रही। पहले स्कूल संचालक स्थायी मान्यता के लिए एक वर्ष की छूट
देने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे और अब दाखिला तिथि बढ़ाने के लिए करनी
पड़ेगी। सरकार ने बीते सप्ताह दो हजार अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों को
एक वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया था। आवेदन करने पर दाखिला तिथि आगे
बढ़ाने की भी बात कही थी। इसके बाद
Monday, July 20, 2015
172 Jobs at Punjab Urban Development Authority PUDA (Last date 26/08/15)
Name of the Post: Sub Divisional Engineer (Civil, Public
Health, Electrical), Junior Engineer (Civil, Public Health, Electrical), Senior
Assistant, Clerk-cum-Data Entry Operator
Total no. of Posts: 172 Posts [Sub
Divisional Engineer (Civil)-10, Sub Divisional Engineer (Public Health)-05, Sub
Divisional Engineer (Electrical)-03, Junior Engineer (Civil)-40, Junior
Engineer (Public Health)-30, Junior Engineer (Electrical)-13, Senior Assistant
(A/c)-34, Clerk-cum-Data Entry Operator-37]
288 Junior Engineers in Haryana Power Utilities (Last date 10/08/15)
Name of the Post: Junior Engineer (JE)
Total no. of Posts: 288 Posts (Electrical-192,
IT-27, Civil-69)
Location:
Haryana
Power Utilities viz. Haryana Power Generation Corporation Limited (HPGCL),
Haryana Vidyut Prasaran Nigam Limited (HVPNL), Uttar Haryana Bijli Nigam Vitran
Limited (UHBVNL) & Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam Limited (DHBVNL)
Educational Qualifications: Full time three years
Diploma or Bachelor Degree in Electrical/ Electrical and Electronics
Engineering, Computer Science and Engineering/
Subscribe to:
Posts (Atom)