Tuesday, July 21, 2015

मांगे मनवाने को धरनारत कंप्यूटर टीचर्स पर फिर से पुलिस कार्रवाई

अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त से मिलने जा रहे कंप्यूटर टीचर्स पर एक बार फिर पुलिस का कहर टूटा। 6 महीने से धरने पर और चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों पर पंचकूला पुलिस द्वारा 10वीं बार वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया। धरने स्थल से मार्च निकालते हुए शिक्षकों ने जैसे ही शिक्षा सदन पार किया, पुलिस ने वेला विस्टा चौक पर रोक लिया। कंप्यूटर शिक्षक आगे बढ़े, तो
पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग शुरू कर दिया। वाटर कैनन के साथ पुलिस ने लाठीचार्ज भी शुरू कर दिया। करीब डेढ़ घंटे लगातार चौक पर पुलिस और शिक्षकों के बीच झड़प हुई। जिसमे कुल 10 टीचर्स घायल हुए जिनको सामान्य अस्पताल पंचकूला में दाखिल करवाया गया। एक घंटे से ज्यादा पानी के तेज बहाव में विशेष रूप से महिलाओं को निशाना बनाया गया। 1पानी का बहाव इतना तेज था, कई महिलाओं के कपड़े तक फट गये। पंचकूला निवासी कपिल शर्मा की नाजुक हालात को देखते हुए सामान्य अस्पताल से चंडीगढ़ सेक्टर 32 में रेफर कर दिया। शिक्षक की हालात को देखते हुए सेक्टर 32 से चंडीगढ़ पीजीआइ रेफ़र कर दिया। जिनकी हालात नाजुक बनी हुई है। पुलिस के साथ झड़प और लाठीचार्ज में चार महिलाओं समेत 10 से ज्यादा शिक्षक घायल हुए। आखिरकार आधे घंटे के बाद घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। दो महिला टीचर्स को वाटर कैनन की वजह से ज्यादा चोटें आईं। इसके अलावा सोनीपत से शमशेर व पारुल, अम्बाला से शालू, जींद से गुंजन व कुलदीप, सिरसा से शेर सिंह, झज्जर से अजित, भिवानी से सितेंद्र, कैथल से सीमा घायल हो गई। पिछले 6 महीनों में सोमवार को पुलिस ने 10वीं बार दमनकारी निति अपनाते हुए शिक्षकों पर अत्याचार किया। जैसे ही शिक्षक धरने से बाहर सड़कों पर निकलते हैं, हर बार पुलिस का कहर का सामना करना पड़ा। लाठीचार्ज के विरोध में शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाला। करीब दो घंटे तक सड़क पर शिक्षकों के आक्रोशित रूप को देखते हुए प्रशासन ने शिक्षकों को मुख्यमंत्री से मुलाक़ात का आश्वासन दिया। आज मंगलवार को कंप्यूटर टीचर्स मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव से मिलेंगे और बीरवार तक मुख्यमंत्री से मिलेंगे। शिक्षक संघ के प्रधान बलराम धीमान ने कहा अगर बीरवार तक उनकी माँगों का समाधान नहीं हुआ तो शुक्रवार को दुबारा सड़कों पर उतरेंगे। 

साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.