Saturday, December 24, 2016

भारत में श्रीलंका को परास्त कर जीता अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट

भारत ने अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका अंडर 19 को 34 रन से हरा दिया। यह टूर्नामेंट अब तक तीन बार आयोजित हुआ है और तीनों बार भारतीय टीम चैंपियन बनी है। हालांकि पहले टूर्नामेंट (2012) में पाकिस्तान भी भारत के साथ संयुक्त विजेता बना
था। तब फाइनल मैच टाई हो गया था। 2014 में हुए दूसरे टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को ही 40 रन से हराया था। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। हिमांशु राणा (71) और शुभम गिल (70) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 273 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 48.4 ओवर में 239 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत के अभिषेक शर्मा ने 4 और राहुल चाहर ने 3 विकेट लिए। 
ये जीत बेहद खास: भारतकी यह जीत इसलिए भी विशेष है क्योंकि उम्र विवाद के कारण टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उसे टीम में सात बदलाव करने पड़े थे। बीसीसीआई ने 19 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों का चयन किया था। लेकिन, एशियन क्रिकेट काउंसिल के नियम के मुताबिक इसमें वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते थे जो अगले अंडर 19 वर्ल्ड कप के समय भी 19 साल के कम के हों। भारत के सात खिलाड़ी ऐसे थे जो एशिया कप तक तो 19 साल से कम के थे लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने तक वे अधिक उम्र के हो जाते। इस वजह से आखिरी समय में टीम में बदलाव हुए। इसके बावजूद भारतीय टीम ने लगातार पांच मैच जीतते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। 
श्रीलंकाई टीम 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय दो विकेट पर 158 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद स्पिनरों ने भारत की वापसी करा दी। श्रीलंका के आखिरी आठ विकेट सिर्फ 81 रन बनाने में गिर गए। मेजबान टीम की ओर से रेवान केली ने 62 और कामिंदु मेंडिस ने 53 रन की पारी खेली। 
हरियाणा के हिमांशु ने 5 मैचों में बनाए 283 रन: हिमांशु राणा इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने पांच मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 283 रन बनाए। पंजाब के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी यहां पर सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपने बल्ले से 252 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। राहुल चाहर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार मैचों में 10 विकेट लिए। अभिषेक शर्मा ने आठ विकेट लिए साथ ही 154 रन भी बनाए।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.