Tuesday, November 17, 2015

पांच लाख में खरीद कर एक-एक लाख में बेचीं HTET की आंसर की

एचटेट आंसर-की लीक मामले में गिरफ्तार चांदपुर, दिल्ली निवासी रवि ने सोनीपत निवासी युवक से पांच लाख रुपये में प्रश्न-पत्र व आंसर-की खरीदी थी। इसके बाद उसने अपने सर्कल में एक-एक लाख रुपये में यह परीक्षा सामग्री व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवाई थी। यह खुलासा एसआइटी की जांच में चांदपुर निवासी रवि ने किया है। उसने स्वीकारा है कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन का पेपर लीक होने में भी उसका हाथ है। उसने दिल्ली से उक्त परीक्षा की आंसर-की लाकर सर्कल में भेजी थी। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इस गोरखधंधे में वह काफी समय से संलिप्त रहा है लेकिन उसकी गिरफ्तारी पहली बार हुई है। वहीं, एसआइटी दुर्जनपुर वासी अमित की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी जरूरी है, क्योंकि उसने आंसर-की आगे भेजी थी मगर उसके पास आंसर-की कहां से आई और किसने उपलब्ध कराई यह पता लगाना रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए अति आवश्यक हो गया है।

मुख्य सरगना सोनीपत का युवक: एसआइटी की जांच में सामने आया है कि एचटेट आंसर-की लीक मामले में सोनीपत वासी युवक की अहम भूमिका है। अभी तक की जांच में उससे ही आंसर-की लीक किए जाने की बात सामने आई है। वह शातिर आरोपी है। रेवाड़ी में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के प्राइमरी म्यूजिक टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में रवि के साथ सोनीपत वासी युवक भी संलिप्त रहा है।

करप्शन एक्ट के तहत भी केस दर्ज: पुलिस ने मामले में संलिप्त एवं गिरफ्तार हो चुके आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, षड्यंत्र रचने के अलावा करप्शन एक्ट और आइटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी हैं। अभी मामले में नौ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।  

ठेका उठाकर देते हैं ठेका: परीक्षा के प्रश्न-पत्र व आंसर-की लीक करने में कई गिरोह सक्रिय हैं। एक व्यक्ति ने उक्त परीक्षा सामग्री पांच लाख में खरीद ली। फिर वह आगे दस-बीस या इससे ज्यादा लोगों को एक से दो लाख रुपये में बेच देता है। फिर सामग्री लेने वाले दिए गए रुपयों की पूर्ति के लिए आगे से आगे बेचते रहते हैं।

इस मामले में दुर्जनपुर वासी अमित भी अहम कड़ी है। वह भी किसी न किसी से जुड़ा हुआ है। उसने आंसर-की आगे भेजी है, उसे किसने दी है पता लगाना होगा। तभी मामले से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सकता है।-अनिल कुमार राव, आइजी, हिसार।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.