Thursday, November 19, 2015

HIPA देगी BPL और अन्य पिछड़े वर्गों के बच्चों को कम्पटीशन की ट्रेनिंग

हरियाणालोक प्रशासन संस्थान(हिपा) में अब प्रशासनिक अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले गरीब परिवारों के बच्चों के उत्थान के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी। इसमें पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह जानकारी
हिपा के महानिदेशक एसपी गुप्ता ने दी। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में आयोजित पत्रकारवार्ता में महानिदेशक ने कहा कि प्राइवेट संस्थानों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के करवाने के लिए मोटी फीस वसूली जाती है, जिसे गरीब परिवार के बच्चे के लिए वहन कर पाना मुश्किल है। इसके लिए सरकार की पहल पर कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करवाने के लिए हिपा में फैकल्टी नियुक्त की जा रही है।  गुप्ता ने क कि लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मंसूरी द्वारा आईएएस, आईपीएस तथा आईआरएस के लिए करवाए जाने वाले तीन महीने के फंडामेंटल कोर्स भी अब हिपा में करवाए जाएंगे। वर्तमान में इसी प्रकार के कोर्स हिपा में चल रहे हैं, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए 77 आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिपा गुड़गांव एनसीआर में है, जिससे इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है।  

हिपा में रिसर्च पर रहेगा जोर: इसकेअलावा हिपा में रिसर्च कार्य पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। हिपा द्वारा वर्तमान विषय, राज्य केंद्र की समस्याओं से संबंधित शोध करवाए जाएंगे। शोध कार्य में उद्योगों स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा एक्टिविस्ट सोसायटी के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की अलग-अलग समस्याएं होती है और इन समस्याओं के समाधान के लिए शोध कार्य के नतीजों सुझावों को बाद में संबंधित राज्य सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि शोध कार्य के लिए रिसर्च ऑफिसरों को नियुक्ति की जाएगी। 
हिपा में पेपरलेस वर्क: गुप्ता बताया कि हिपा द्वारा एक अन्य महत्वपूर्ण शुरूआत ई-ऑफिस के रूप में की गई है। हिपा में च्पेपरलैस वर्कज् किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिपा का सारा डाटा वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। इससे केवल काम करने की क्षमता बढ़ेगी बल्कि यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। 
हिपा के चार संस्थानों में कराई जाती है ट्रेनिंग: उन्होंने कहा कि हरियाणा में हिपा के चार संस्थान हैं जोकि हिसार, गुड़गांव, पंचकूला रोहतक में हैं। इनमें श्रेणी-1 से 3 तक सभी अधिकारियों कर्मचारियों को ट्रेनिंग करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि हिपा द्वारा ट्रेनिंग कार्यक्रम में नैतिक मूल्यों पर अधिक बल दिया जाता है, जिसकी विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा हिपा द्वारा योग अभ्यास भी करवाया जाता है, जिसे प्रशिक्षणार्थियों के लिए अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में हिपा द्वारा करवाए जाने वाले कोर्सेज बहुत ही जीवंत होंगे। यहां दिल्ली स्थित विज्ञान भवन की तरह कोर्सेज करवाए जाएंगे। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.