Wednesday, November 18, 2015

भारत पर आईएस का खतरा, पांच राज्य निशाने पर, एडवाइजरी जारी

पेरिसमें हुए आतंकी हमलों के बाद भारत पर भी आतंकी संगठन आईएस का खतरा मंडराता नजर रहा है। मंगलवार को सरकार की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है, इसमें पांच राज्यों को खास तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। ये राज्य हैं- जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और असम। वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने
कहा कि केंद्र सरकार देश में ऐसी किसी भी आशंका को ध्यान में रखते हुए तमाम ऐहतियाती कदम उठा रही है। गृह मंत्रालय ने राज्यों के पुलिस महानिदेशकों से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और आतंकी संगठन से संबंधित जानकारी एकत्र करने आईएस के निशाने पर कौन-कौन से ठिकाने हो सकते हैं, इस बारे में केंद्र सरकार को सूचित करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए पुलिस को विदेशी दूतावासों को लेकर विशेष रूप से सजगता बरतने को कहा है। रिजिजू ने कहा, आईएस से सहानुभूति रखने वाले लोगों के खिलाफ अब केस दर्ज किए जाएंगे। अब तक ऐसे लोगों की काउंसिलिंग की जाती थी, लेकिन अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि आईएसआईएस का असर कश्मीर में भी लंबे समय से दिख रहा है। कश्मीरी युवा इंटरनेट पर सबसे अधिक आईएसआईएस के बारे में सर्च कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले एक साल से लगभग हर शुक्रवार आईएसआईएस का झंडा दिखता हो। पर पुलिस ने अब तक किसी को भी इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया है। वह ऐसी घटनाओं को कुछ सिरफिरे युवकों की करामात बताते हुए मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। वहीं श्रीनगर के 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने कहा कि हम कश्मीर में आईएसआईएस को लेकर बढ़ती रुचि इस पर नजर रखे हुए हैं। सारी एजेंसियां इस पर काबू पा लेंगी। दूसरी तरफ एक खुफिया अधिकारी का कहना है कि शायद वे किसी बड़ी घटना या उस हमले का इंतजार कर रहे हैं जिसमें आईएसआईएस अपनी ताकत दिखाए, तभी उनकी आंख खुलेगी। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने कहा, आईएस भारत में सक्रिय कुछ आतंकी गुटों की मदद लेने की कोशिश कर रहा है ताकि देश में हमलों को अंजाम दिया जा सके। मंत्रालय ने फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और इजरायल के दूतावासों पर सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है। इन दूतावासों के नागरिक जहां रहते हैं, वहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा गया है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.