नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
नोएडा में रहने वाले सुरेश का मोबाइल
फोन 19 अगस्त को उनके घर से चोरी हो गया। इसकी एफआईआर उन्होंने अपने
संबंधित थाने में करा दी। चूंकि मोबाइल खरीदते समय मोबाइल विक्रेता ने
पिक-मी से उसे इंश्योर्ड कराने की सलाह दी थी, ऐसे में मोबाइल फोन के स्टोर
से ही इसे खरीदते समय उन्होंने इंश्योर्ड भी करा लिया था। सुरेश का कहना
है कि गलत कारण बता कर कंपनी ने उनका क्लेम रिजेक्ट कर दिया है।
बीमा कंपनी के ग्रीवांस ऑफिसर से करें शिकायत: ऐसी घटनाएं नई नहीं हैं। कई बार बीमा कंपनियां या इनके
ब्रोकर/कॉरपोरेट एजेंट किसी क्लेम को पूरा करने में टालमटोल करते हैं। जहां
पॉलिसी होल्डर की शिकायत के पीछे अपनी वजहें होती हैं, वहीं बीमा कंपनियां
भी क्लेम खारिज करने के पीछे अपने कारण बताती हैं। कारण चाहे जो भी हो, एक बीमाधारक के रूप में अगर आप किसी बीमा कंपनी
से नाखुश हैं, तो आप उसके ग्रीवांस ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं। आप अपनी
शिकायत लिखित में दें और इसके साथ जरूरी दस्तावेज भी दें। आप अपनी शिकायत
दर्ज कराने की एक्नोलेजमेंट लिखित में लें।
अगर यहां न बने बात, तो इरडा से करें शिकायत: कायदन बीमा कंपनी को शिकायत दर्ज करने के 15 दिनों के भीतर इसका
निबटारा कर देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता या फिर आप कंपनी की ओर से किए गए
निबटारे से असंतुष्ट हैं, तो बीमा नियामक इरडा के कंज्यूमर एफेयर्स
डिपार्टमेंट के ग्रीवांस रिड्रेसल सेल से संपर्क करें। इसके लिए टॉल फ्री
नंबर 155255 या फिर 1800 4254 732 पर संपर्क करें। आप इन्हें complaints@irda.gov.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं। इसके अलावा आप इंटिग्रेटेड ग्रीवांस मैनेजमेंट सिस्टम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए www.igms.irda.gov.in पर रजिस्टर करें और अपनी शिकायत पर हो रही कार्रवाई को मॉनिटर करें।
कैसे मिलेगा कम्प्लेन्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म: अगर आप कम्प्लेन्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म को लेकर परेशान हो रहे हैं तो
इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कीजिए जा सकता है। इस लिंक पर क्लिक करके इसे
डाउनलोड कर सकते हैं-
http://www.policyholder.gov.in/uploads/CEDocuments/complaintform.pdf
इस फॉर्म को भर कर आप इरडा को अपनी शिकायत साधारण डाक या कुरियर से इस पते पर भेज सकते हैं:
Consumer Affairs Department
Insurance Regulatory and Development Authority
3-5-817/818, United India Towers, 9th Floor, Hyder Guda, Bashirbagh, Hydrabad - 500029
इस फॉर्म को भर कर आप इरडा को अपनी शिकायत साधारण डाक या कुरियर से इस पते पर भेज सकते हैं:
Consumer Affairs Department
Insurance Regulatory and Development Authority
3-5-817/818, United India Towers, 9th Floor, Hyder Guda, Bashirbagh, Hydrabad - 500029
आप इस नंबर पर फैक्स भी कर सकते हैं- 040-66789768
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE