साभार: जागरण समाचार
देश में सबसे तेज गति से चलने वाली टेन (ट्रेन-18) का दिल्ली के सफदरजंग से आगरा कैंट के बीच ट्रायल रन सफल रहा। इस दौरान ट्रेन-18 ने 181 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की। रेलवे के अधिकारियों का
कहना है कि 29 दिसंबर से यह ट्रेन दिल्ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी। दिल्ली से दोपहर 2.30 बजे चलकर वाराणसी रात 10.30 पहुंचेगी।
गुरुवार दोपहर 12.27 बजे सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ट्रेन-18 रवाना हुई और 2.18 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंची। वापसी में ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से 3:27 पर रवाना होकर शाम पौने छह बजे सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) चेन्नई में 100 करोड़ रुपये की लागत से ट्रेन-18 तैयार की गई है। 16 कोच वाली इस ट्रेन में दोनों ओर कोच के साथ इंजन लगे हुए हैं, इसलिए इसमें अलग से इंजन लगाने की जरूरत नहीं है।