साभार: जागरण समाचार
मांगों को लेकर बैंक अफसर शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते अधिकतर बैंकों में कामकाज प्रक्रिया पूरी तरह से बाधित रहेगी। साथ ही माह के चौथे शनिवार और रविवार के अवकाश के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।
इसके चलते अब बैंक सीधे सोमवार को ही खुलेंगे। इसके बाद मंगलवार को क्रिसमस और बुधवार को एक फिर से बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बैंक में कामकाज बाधित रहेगा।
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को बैंक अधिकारी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। एआइपीएनबीओए के सर्किल सचिव सुरेंद्र सैनी ने बताया कि काफी समय से मांग कर रहे हैं कि द्विपक्षीय वेतन समझौता को लागू करने के साथ ही द्विपक्षीय वार्ता का अधिकार भी उन्हें दिया जाए, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है।