साभार: जागरण समाचार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से डीएलएड प्रथम वर्ष (री-अपीयर-नवीन पाठ्यक्रम) एवं द्वितीय वर्ष (री-अपीयर-पुराना पाठ्यक्रम) की परीक्षाएं 16 जनवरी से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का तिथि-पत्र बोर्ड की
वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष (री-अपीयर-नवीन पाठ्यक्रम) की परीक्षाएं 16 से 24 जनवरी तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि डीएलएड द्वितीय वर्ष (री-अपीयर-पुराना पाठ्यक्रम) की परीक्षाएं 16 से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेंगी। द्वितीय वर्ष की री-अपीयर के कुछ विषयों का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और कुछ विषयों का समय दोपहर 2 से 4 बजे तक रहेगा।