साभार: जागरण समाचार
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष सुमित राणा को रैगिंग के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है। उसके विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि संस्थान के छात्र नितिन शर्मा ने यूजीसी में शिकायत की थी। उसने बताया था कि 10 दिसंबर को छात्र नेता सुमित राणा की ओर से उसे मेंटली और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया गया। कुवि के प्रॉक्टर डॉ. आरके देसवाल ने बताया कि यूजीसी की मेल आने के बाद ही उन्होंने 11 दिसंबर को बैठक कर जांच शुरू कर दी थी। मामले में दोनों छात्रों ने न केवल एक दूसरे को पहचाना बल्कि आरोपित ने छात्र के साथ मारपीट को कबूल भी किया था। इसके बाद कमेटी ने फैसला लिया है।