साभार: जागरण समाचार
पंचकूला : यहां स्थित विशेष अदालत में डेरा प्रमुख गुरमीत के खिलाफ चल रहे पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में बचाव पक्ष की दलीलें पूरी हो गईं। अब सीबीआइ अपना पक्ष रखेगी। इसके बाद कोर्ट फैसला सुना
देगी। आरोप है कि डेरा प्रमुख गुरमीत ने कृष्ण लाल, कुलदीप और निर्मल सिंह को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के आदेश दिए थे। गुरमीत 23 अक्टूबर 2002 को जालंधर के एक सत्संग से वापस सिरसा पहुंचा, तो उसे कृष्णलाल ने रामचंद्र छत्रपति का अखबार दिखाया। अखबार में साध्वियों के यौन शोषण के बारे में खबर छपी थी। खबर पढ़ते ही गुरमीत तिलमिला उठा था। उसने कृष्णलाल, कुलदीप और निर्मल को आदेश दिए थे कि छत्रपति को मौत के घाट उतार दो। 24 अक्टूबर 2002 को रामचंद्र छत्रपति को उसके घर के बाहर गोलियों से भून दिया गया था।