देशभर के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी योग, समग्र स्वास्थ्य और स्वच्छ भारत के बारे में जानेंगे। इसके लिए सीबीएसई की ओर से स्कूलों इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर इस बार ऑनलाइन क्विज का आयोजन
किया जा रहा है। 10 जनवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है। क्विज का विषय ही योग, समग्र स्वास्थ्य और स्वच्छ भारत तय किया गया है। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इस क्विज के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सीबीएसई के संयुक्त सचिव मनोज श्रीवास्तव के अनुसार इस क्विज के लिए दो टारगेट ग्रुप तय किए गए हैं। पहला जूनियर ग्रुप रहेगा। इस ग्रुप में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। दूसरा सीनियर ग्रुप रहेगा। इसमें कक्षा 9वीं और आगे की कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। क्विज की अवधि 45 मिनट की होगी और इस दौरान कुल 50 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। सीबीएसई द्वारा इस प्रतियोगिता का दूसरा चरण 24 जनवरी को ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन क्विज के दौरान संबंधित स्कूल को कंप्यूटर विद इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। आनॅलाइन क्विज में जूनियर वर्ग का समय 10 से 10.45 बजे और सीनियर वर्ग के लिए 11.30 से 12.15 बजे तक रहेगा। दूसरे चरण में आईडी और पासवर्ड योग लिंक से 16 से 18 जनवरी के बीच प्राप्त कर सकेंगे।
श्रीवास्तव के अनुसार ऑनलाइन क्विज दो चरणों में पूरा होगी। पहला चरण स्कूल स्तर पर होगा। यह चरण 10 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस अवधि में संबंधित स्कूल अपने विद्यालयों में क्विज का आयोजन करेंगे और दोनों ही टारगेट ग्रुप में अपने स्कूल के बेस्ट दो-दो स्टूडेंट्स का चयन कर सकेंगे। ये चयनित विद्यार्थी द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। इन विद्यार्थियों का संबंधित स्कूलों को 16 से 18 जनवरी तक सीबीएसई वेबसाइट www.cbseitms.nic.in पर अंडर लिंक योग क्विज पर नाम भेजने के निर्देश दिए गए हैं।