Tuesday, November 17, 2015

सुलझ रही गुत्थी: झज्जर में पकड़ी गई HTET परीक्षार्थियों में से एक के पति को लिया हिरासत में

झज्जर के राजकीय नेहरू महाविद्यालय में रविवार सायंकालीन सत्र में हुई हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान नकल का प्रयास करने के आरोप में काबू की गई तीन महिला परीक्षार्थियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ के बाद एक परीक्षार्थी के पति को पुलिस ने काबू किया है। साथ ही तीनों आरोपियों में से एक परीक्षार्थी को रात के समय ही निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया था। शेष बचे दोनों आरोपियों को डय़ूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश
करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इधर, सोमवार को हुई प्रेसवार्ता में एसपी सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर गंभीर है और इससे जुड़े कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की उम्मीद है। चूंकि परीक्षा को लेकर सरकार एवं प्रशासन पूर्ण रूप से चौकन्ना रहा। इसलिए यह आरोपी पकड़ में आ सके। उनका कहना है कि जांच के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं। गौरतलब है कि राजकीय नेहरू महाविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में सांयकालीन सत्र की परीक्षा आरंभ होते ही तीन महिला परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर ड्यूटी देने वाले स्टाफ को शक हुआ। मौके पर मौजूद डय़ूटी मजिस्ट्रेट के संज्ञान में मामला आते ही तुरंत तीनों की जांच कराई गई। इनमें दो परीक्षार्थी सविता पत्नी सुकेश कुमार निवासी सुभाष नगर झज्जर तथा भैंसरू कला निवासी सुमित्र पत्नी धीरज शर्मा के सूट पर लिखित सामग्री अंकित मिली। वहीं, तीसरी महिला परीक्षार्थी नीलोठी निवासी प्रवीण पत्नी सुमेर कुमार की हथेली पर भी कुछ लिखा हुआ मिला। जांच के दौरान परीक्षार्थी प्रवीण ने अपने हाथ रगड़ते हुए लिखित कार्य मिटाने का प्रयास भी किया। जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो उसने डय़ूटी देने वाले स्टॉफ से भी अभद्र व्यवहार किया। जिसके चलते परीक्षा केंद्र अधीक्षक की ओर से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
परीक्षा केंद्र स्टाफ ने तीनों परीक्षार्थियों के खिलाफ यूएमसी भी बनाया है। वहीं, मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 188 व 420 के तहत मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी। वहीं पात्रता परीक्षा के दौरान पकड़ में आई परीक्षार्थी सविता के पति सुकेश को पुलिस की टीम ने अदालत में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। रिमांड के दौरान होने वाली पूछताछ में पुलिस उन सभी अनसुलङो पहलुओं को बाहर लाने का काम करेगी जो किसी न किसी रूप में अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। एचटेट, एसएससी व एचपीएससी सहित विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं के पेपर लीक करने तथा परीक्षा में टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर खेले जाने वाले इस खेल में लाखों रुपये का लेनदेन होता है। पूरे प्रदेश में पैर फैला रहे इस नेटवर्क की जड़े काफी मजबूत मानी जा रही हैं। एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि आरोपियों के बीच हुए लेन-देन का पता लगाने के लिए आरोपियों के बैंक खातों की जांच की जाएगी। 
पुलिस मुख्य आरोपी के करीब है परंतु सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व पुख्ता जांच के बगैर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। दो महिला परीक्षार्थी न्यायिक हिरासत में भेजी जा चुकी है। उनका कहना है कि पुलिस ने प्रारंभिक स्तर पर बोर्ड के सचिव से भी बात की है। पेपर की पुष्टि होने संबंधित बात तो सामने नहीं आई है। लेकिन व्यवस्था को प्रभावित करने का जो पहलू सामने आया है उससे जुड़ी जांच पुलिस की ओर से व्यापक स्तर पर की जा रही है। एक आरोपी के पति को भी गिरफ्तार किया गया है। उससे हुई पूछताछ में भी कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आए है। पूरे मामले को शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा। - सुमित कुमार, एसपी।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.