वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) से असंतुष्ट पूर्व सैन्य अधिकारियों ने केंद्र की ओर से जारी संबंधित अधिसूचना को आधा अधूरा करार देते हुए अपने मेडल वापस करने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से विरोध कर रहे करीब दो हजार से अधिक पूर्व सैनिकों ने अपने मेडल लौटाए। पूर्व सैन्य अधिकारियों और सैनिकों के इस ताजा विरोध ने सरकार को असमंजस की स्थिति में ला खड़ा किया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। दिल्ली के अलावा पंजाब और पंचकुला में मेडल वापसी की सूचना पर रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने कहा कि सरकार के फैसले के विरोध में यह कदम उठाना सैनिकों जैसा व्यवहार नहीं है। दिल्ली में प्रदर्शनकारियों के प्रवक्ता रिटायर्ड कर्नल अनिल कौल ने कहा कि दो हजार से अधिक पूर्व सैनिकों ने मेडल जिला कलेक्टर कार्यालयों में जमा किए। इससे पहले दिल्ली में पूर्व सैनिकों ने शाम चार बजे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के नजदीक डिप्टी कलेक्टर, कापसहेड़ा को करीब तीन सौ मेडल सौंप दिए। पूर्व सैनिकों ने पंचकुला में भी डिप्टी कमिश्नर को अपने मेडल वापस किए। जबकि पंजाब के जालंधर, अमृतसर, पटियाला और हरियाणा के रोहतक, हिसार और अंबाला से भी मेडल वापसी की खबर रक्षा मंत्रालय पहुंची है। आंदोलन की अगुवाई कर रहे मेजर जनरल (सेवा.) सतबीर सिंह ने केंद्र सरकार की अधिसूचना पूर्व सैनिकों को मान्य नहीं है। हालांकि मेडल वापसी पर पूर्व सैनिकों में विरोध भी उभर रहा है। पूर्व सैनिकों की पुरानी संस्था भारतीय पूर्व सैनिक लीग इस कदम के समर्थन में नहीं है। लीग के पुराने सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) बलवीर सिंह ने कहा कि मेडल वापसी से देश और विदेश में सैनिकों की छवि पर बुरा असर पड़ेगा।
मेडल वापस करना सैनिकों जैसा व्यवहार नहीं-परिकर: वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) की अधिसूचना के विरोध में पूर्व सैन्य कर्मियों द्वारा अपने पदक लौटाने का फैसला करने के एक दिन बाद रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने कहा कि विरोध करने वाले पूर्व सैन्य कर्मियों का आचरण ‘सैनिकों जैसा नहीं है’ और उन्हें गुमराह कर दिया गया है। उन्होंने ओआरओपी के निर्णय को पिछले एक साल की अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार ही थी जिसने इस कदम को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा, ‘यह सैनिकों जैसा नहीं है। जो कोई भी घोषणा किए जाने के बाद अब भी विरोध कर रहे हैं उन्हें गुमराह किया जा रहा है।’ परिकर ने कहा कि अगर पूर्व सैन्य कर्मियों की कोई समस्या है तो वह न्यायिक आयोग के समक्ष इसे रख सकते हैं जिसका गठन इसी उद्देश्य से किया जा रहा है।
नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के करीब प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों ने डिप्टी कलेक्टर को अपने मेडल लौटा दिए। पूर्व सैनिकों ने पंचकुला में भी डिप्टी कमिश्नर को अपने मेडल वापस किए।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.