Sunday, November 8, 2015

कांग्रेस नई शिक्षा नीति के भगवाकरण पर भड़की

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने हरियाणा की नई शिक्षा नीति के भगवाकरण को लेकर भाजपा सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर पार्टी लाइन से हटकर प्रदेश हित में चलें। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में डॉ. तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री एक संवैधानिक पद हैं और इस पद पर बैठा व्यक्ति किसी एक दल का नहीं बल्कि प्रदेश की समस्त जनता के हितों का रक्षक है। यह
पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। समाचार पत्रों में प्रकाशित संघ के एक विचारक द्वारा शिक्षा के भगवाकरण संबंधी दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तंवर ने कहा कि कांग्रेस शिक्षा के सांप्रदायिकरण के प्रयास का पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो शिक्षा मंत्री दावा करते हैं कि उन्होंने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए राज्य के लाखों लोगों से सुझाव लिए हैं, वहीं समाचार पत्रों में संघ का एक व्यक्ति बयान देता है कि वह शिक्षा का भगवाकरण करेगा। तंवर ने कहा कि संघ का एजेंडा रहा है कि देश में सामाजिक असमानता व नफरत को बढ़ाया जाए। उन्होंने भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को भी यह जानना चाहिए कि भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में शामिल वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और वित्त मंत्री अरुण जेटली की पढ़ाई संघ संचालित स्कूलों की बजाय मिशनरी स्कूलों में हुई है। डा. तंवर ने जींद जिले के कलौदा में जमीनी विवाद को लेकर दलित महिला की हत्या के मामले में राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में जातिगत व धार्मिक तनाव के मामले बढ़े हैं। 
महंगाई थोपने का आरोप: डॉ. तंवर ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर सर्विस टैक्स बढ़ाने व स्वच्छता सैस के नाम पर जान-बूझकर महंगाई थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश के लोगों के हित में भाजपा के इन जनविरोधी कृत्यों का पुरजोर विरोध करेगी। दलित उत्पीड़न के मामलों पर चिंता जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आपसी तनाव से सामाजिक कटुता पैदा हो रही है। हिसार, फरीदाबाद, यमुनानगर व करनाल जिलों में चिंताजनक हालात से साबित हो चुका है कि कानून का भय कम हो रहा है।
भगवा रंग को देख बिदक रहा विपक्ष: स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरा विपक्ष भगवा रंग देखकर उस तरह से बिदक जाता है, जैसे सांड लाल रंग देखकर। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल भगवा रंग को लेकर समय-समय पर बयानबाजी कर भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसी को लेकर मंत्री विज ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा भगवाकरण का नाम लेकर विपक्ष जनता को बहकाने का प्रयास करता रहा है। जिस तरह से सूर्य को रोका नहीं जा सकता, उसी तरह से भगवा रंग के प्रकाश को रोका नहीं जा सकेगा।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारअमर उजाला समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.