Friday, November 6, 2015

पास होने के लिए दसवीं बारहवीं के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में लिखी अजीब बातें

सर मैं कहना चाहती हूं कि मेरे को जरूर पास कर देना, क्योंकि मैं ज्यादा बीमार रहती हूं। मेरे ऊपर भूत-प्रेत का साया है जिससे मुङो ओपरा महसूस होता है। इसी कारण मेरी मां ने मेरी शादी कर दी है। अब ससुराल वालों ने कहा है कि बढ़िया नंबर लाने हैं। लेकिन अभी मैं बहुत बीमार हूं, लेकिन मुङो पेपर देने जरूरी हैं। कृपया करके मुङो अच्छे नंबर देना। अगर आपको मेरी बातें जरा भी सच दिखाई देती हैं तो मेरे को जरूर पक्का विश्वास है कि आप अच्छे नंबर देंगे। इस प्रकार कि बातें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
भिवानी की तरफ से पिछले दिनों आयोजित की गई बारहवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की तरफ से उत्तर पुस्तिकाओं में लिखी गई हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं किसी ने गरीबी का बहाना लेकर तो किसी ने पिता को बीमार बता कर उत्तर पुस्तिकाओं में नोट लिखे हुए हैं। कुछ ने तो अपने मोबाइल नंबर तक उत्तर पुस्तिकाओं में लिखे हुए हैं। एक विद्यार्थी ने तो लिखा है कि स्कूलों में व्यावहारिक शिक्षा पूरी तरह से नहीं दी जा रही है। उसने लिखा है कि हम बारहवीं कक्षा में हैं। लेकिन एक दुकान पर बैठा आठवीं में पढ़ने वाला बच्चा हिसाब उनसे अधिक जल्दी बता सकता है तो ऐसी शिक्षा का क्या फायदा। एक बच्चे ने तो उत्तर के स्थान पर शेर व चूहे का चुटकुला ही लिख डाला। लिखा है कि एक बाइक पर तीन चूहे जा रहे थे। रास्ते में शेर ने उन्हे रोक कर कहा कि मुङो भी बाइक पर बैठा लो। लेकिन उन्होंने शेर को बाइक पर बैठाने से मना कर दिया और कहा कि अगर तेरी मां ने देख लिया तो कहेगी कि तूं गुंडों के साथ घूम रहा था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन केंद्र पर बोर्ड की तरफ से 43920 उत्तर पुस्तिकाएं विभिन्न विषयों की भेजी गई थी। इस अंकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। अब तक 42740 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है। जिन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है। उनके सहायक परीक्षकों को रिलीव करना शुरू कर दिया है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बोर्ड की तरफ से 14 मुख्य परीक्षक व 128 सहायक परीक्षक लगाए गए हैं। शिक्षा बोर्ड की तरफ से उत्तर पुस्तिकाओं के अंकन कार्य के लिए 7 नवंबर को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा का मूल्यांकन कार्य भी शांति पूर्ण माहौल के बीच चल रहा है। बारहवीं कक्षा की हिंदी विषय की कुछ उत्तरपुस्तिकाओं में विद्यार्थियों की तरफ से उन्हें पास करने के लिए व अच्छे नंबर देने के लिए नोट डाले गए हैं। कुछ ने मोबाइल नंबर तक दिए हुए हैं। इसकी जानकारी बोर्ड को दे दी गई है। उत्तर पुस्तिका पर किसी भी प्रकार की पहचान या मोबाइल नंबर लिखना बोर्ड के नियम के विरुद्ध है। -रणबीर सिंह कादियान, प्राचार्य एवं इंचार्ज मूल्यांकन केंद्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.