Thursday, July 12, 2012

सुविधा: RTET की उत्तर पुस्तिका अब घर ले सकेंगे अभ्यर्थी


अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की उत्तर कुंजी को लेकर विवादों से घिरे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार अभ्यर्थियों को टेट की उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। बोर्ड द्वारा ओ.एम.आर. की एक प्रति परीक्षार्थी को उसी समय दी जाएगी। परीक्षा में ओ.एम.आर. की दो कॉपियां होंगी, जिनमें से एक कॉर्बन कॉपी को अभ्यर्थी ले जा सकेंगे।

36 सेकंड मिलेंगे एक सवाल के लिए: अध्यापक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थी को एक सवाल हल करने के लिए महज 36 सेकेंड मिलेंगे। परीक्षा के तहत दोनों स्तरों में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। गत वर्ष की परीक्षा में भी प्रश्नों की संख्या ज्यादा और
हल करने के लिए समय कम मिलने के कारण कई अभ्यर्थियों के सवाल छूट गए थे।

सुधारा जा सकता है पिछला रिजल्ट: शिक्षक भर्ती परीक्षा में टेट के अंकों का महत्त्व होने के कारण इस साल फार्म भरने वालों में अधिकतर ऐसे अभ्यर्थी हैं जो पिछला रिजल्ट सुधारने की कोशिश में हैं। यदि परीक्षा के दौरान वे अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो इस अंकतालिका से और नंबर सही नहीं आने की स्थिति में पुरानी अंकतालिका के माध्यम से शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।