हरियाणा में होने जा रही 14216 पीजीटी की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की फीस हरियाणा स्कूल टीचर भर्ती बोर्ड को मिली या नहीं। इस की पुष्टि के लिए सी डैक मोहाली ने अपनी वेबसाइट पर 18534 ऐसे अभ्यर्थियों की सूची आज जारी की है जिनकी फीस कन्फर्म नहीं हुई है। इन 18534 अभ्यर्थियों में से अधिकतर तो फर्जी अभ्यर्थी देखने को मिले हैं। दरअसल लोगों ने कुल आवेदनों की संख्या पता लगाने या अन्य शर्तों से संबंधित प्रयोग करके देखने के चक्कर में अधिकतर फर्जी आवेदन कर डाले, और फीस नहीं भरी। सूत्रों के मुताबिक़ लगभग एक तिहाई आवेदन ऐसे हैं जो फर्जी हैं।
Posted at www.nareshjangra.blogspot.com
Posted at www.nareshjangra.blogspot.com
इतना ही नहीं, कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिन्होंने आवेदन किया, फीस भी भरी परन्तु किसी तकनीकी या मैनुअल त्रुटि के कारण उनकी फीस कन्फर्म नहीं हो पाई। ऐसे अभ्यर्थियों को 23 जुलाई तक अपनी फीस भरने का प्रमाण देने का अवसर दिया गया है। ये अभ्यर्थी या तो 23 जुलाई, 2012 तक CDAC ऑफिस, A -34, फेज़-34, इंडस्ट्रियल एरिया, मोहाली (पंजाब) में शाम 5.00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें अथवा 0172-6619003 पर अपना फी पेमेंट चालान फैक्स करें।
जिनकी फीस जमा नहीं हुई उनकी सूची यहाँ पर देखिये
Posted at www.nareshjangra.blogspot.com
जिनकी फीस जमा नहीं हुई उनकी सूची यहाँ पर देखिये
Posted at www.nareshjangra.blogspot.com