Monday, July 2, 2012

हरियाणा के स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ी

भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त तथा निजी विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश की अवधि को 8 जुलाई तक बढ़ा दिया है । विभाग की वेबसाईट पर जारी पत्र के अनुसार अब सभी विद्यालय 9 जुलाई सोमवार को खुलेंगे । शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि 6 व 7 जुलाई को सरकारी व एडिड स्कूलों के अध्यापक दफ्तरी कार्यों के लिए विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस विषय में सभी  शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि यदि उक्त अवधि में कोई भी     है तो उस पर कार्रवाई की जाए ।